पीड़ित ने लगाया था लूट का आरोप, दर्ज हुआ चोरी का केस

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय
सफल समाचार

तमकुहीराज। तरयासुजान थाना क्षेत्र के एक युवक की तरफ से लगातार गुहार लगाने के बावजूद पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया। युवक ने बाइक से आए दो युवकों पर अपने घर में घुसकर असलहे के बल पर आभूषण लूटने का आरोप लगाया था।

तरयासुजान थाना क्षेत्र के छपरा अहिरौली गांव निवासी वरुण चौबे ने बताया था कि बर्तन साफ करने का सामान बेचने पहुंचे बाइक सवार दो युवकों ने असलहे के बल पर घर की महिलाओं से करीब 2.80 लाख रुपये के सोने के आभूषण लूट लिया था। पीड़ित ने ग्रामीणों के सहयोग से गैंग के संदिग्ध सदस्य के रुप में एक आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा था। पुलिस ने संदिग्ध से मिली सूचना के आधार पर सात और संदिग्धों को सेवरही स्थित एक धर्मशाला से पकड़ा। वरुण ने आरोप लगाया था कि इस मामले में कार्रवाई करने के बजाय पुलिस तहरीर बदलने के लिए दबाव बनाने में जुटी थी। हालांकि, पीड़ित वरुण चौबे ने एसपी को शिकायती पत्र सौंपकर तहरीर बदलने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया था। एसपी ने सीओ जितेंद्र सिंह कालरा को जांच सौंपकर पीड़ित को संतुष्ट करने का निर्देश दिया था। इस मामले में कार्रवाई नहीं होते देख पीड़ित ने एडीजी गोरखपुर जोन और मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की गुहार लगाई थी। शुक्रवार को 11 बजे पीड़ित वरुण चौबे को एसपी कार्यालय भी तलब किया गया। शुक्रवार की शाम करीब सात बजे इस मामले में पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज किया।

तरयासुजान थाने के इंस्पेक्टर आशुतोष सिंह ने बताया कि इस मामले में दो अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *