“सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 2023” के जागरूकता कार्यक्रम :- कुशीनगर

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय
सफल समाचार

दिनांक-17.12.2023

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में “सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 2023” के जागरूकता कार्यक्रम अन्तर्गत आज दिनांक 17.12.2023 को यातायात निरीक्षक कुशीनगर सत्य सान्याल शर्मा एवं प्रभारी निरीक्षक थाना रामकोला राजू सिंह द्वारा दृष्टि फाउंडेशन सामाजिक संस्था के सहयोग से व्यापार मंडल रामकोला के पदाधिकारियों एवं रामकोला के सम्मानित नागरिकों की उपस्थिति में रामकोला थाने के सामने यातायात जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित कराया गया। कार्यक्रम में यातायात निरीक्षक एवं प्रभारी निरीक्षक द्वारा लोगो से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने तथा लोगों को जागरूक करने की अपील की गयी। कार्यक्रम के उपरांत दोपहिया वाहन चालकों को निशुल्क हेलमेट वितरण करते हुए यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। थाना रामकोला के आगंतुकों को यातायात नियमों से प्रेरित करने के उद्देश्य से यातायात नियमों का बैनर भी लगवाया गया। इसी क्रम में यातायात निरीक्षक द्वारा उदित नारायण इंटर कॉलेज के मैदान में ई रिक्शा चालकों की एक मीटिंग आयोजित कराकर चालकों से शहर की यातायात व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गयी। इसके अंतर्गत निर्धारित स्थलों से सवारी भरने,सड़क पर अनावश्यक वाहन न पार्क करने,ओवरलोडिंग न करने,नशे और मोबाइल फोन पर वार्ता करते हुए वाहन न चलाने हेतु प्रेरित किया गया। बिना पंजीकरण के किसी भी दशा में वाहन न चलाने तथा ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की अपील की गयी। इसके साथ ही पूर्व की भांति आज कसया के विभिन्न चौराहों ,तिराहों पर राजकीय क्रेन पर लगे पी0 ए0 सिस्टम के माध्यम से यातायात नियमो की ऑडियो क्लिपिंग प्रसारित की गयी। शहर के सभी महत्वपूर्ण कस्बे ,चौराहे पर यातायात के साथ ही डायल 112 वाहनों एवं यातायात कार्यालय पर लगे पी ए सिस्टम से यातायात नियमों का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। यातायात एवं थाना पुलिस कर्मियों द्वारा भी वाहन चालकों को यातायात नियमों से जागरूक करते हुए नियमों का उल्लंघन करने पर प्रवर्तन की कार्यवाही भी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *