विश्वजीत राय
सफल समाचार
तमकुहीराज थाने के अभिरक्षा में खड़ी बालू लदी ट्रक संख्या UP 53 ET /6171 को लगभग छः माह पूर्व खनन विभाग और परिवहन बिभाग ने भारी भरकम चालान कर थाने की सुपुर्दगी में दे दिया था। गाडी छः माह से खड़ी है और आज उसमे लदा मोरंग बालू गायब होने का संसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। ट्रक मालिक के अनुसार एक सप्ताह पहले तक उनके ट्रक पर बालू मौजूद था और यह सुनकर बिश्वास नहीं हो रहा है कि ट्रक से बालू गायब है। थाने के अभिरक्षा से ख़डी ट्रक से बालू गायब होने में थाने के लोग ही प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से जिम्मेदार है और जाँच होने के बाद मामला सार्वजनिक होगा कि उक्त बालू को कब और किसने उतरवाकर ठिकाने लगवाया है। इस मामले में कोई यह दलील देकर नहीं बच सकता कि ट्रक पर उतना ही बालू था क्योंकि उक्त ट्रक पर अबैध और ओवरलोड बालू होने के नाते खनन और परिवहन विभाग ने जुर्माना किया है जो प्रमाणित है और ज़ब परिवहन विभाग का जुर्माना जमा नहीं हुआ और ट्रक नहीं छूटा तो फिर बालू कहाँ गायब हो गया। इस मामले में जाँच होने पर थाने के अंदर गोलामल करने वालो कि असलियत सबके सामने होंगी और यह तय है कि मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस कप्तान दूध का दूध पानी का पानी कर दोषियों को अवश्य दंड देंगे