सफल समाचार अजीत सिंह
विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने की समीक्षा
निर्वाचक नामावलियो के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के कार्यो में न बरती जाये शिथलता व लापरवाही -जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान-2024 के कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक की गयी, बैठक में जिलाधिकारी ने अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2024 के तहत विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, डी0एस0ई0/पी0एस0ई0 के फार्म-7 जनरेट की स्थिति, डी0एस0ई0/पी0एस0ई0 के रजिस्ट्री की संख्या, पुनरीक्षण अवधि में प्राप्त फार्मों के निस्तारण की स्थिति व 80 प्लस मतदाताओं के सत्यापन के उपरान्त मृतक मतदाताओं के विलोपन की स्थिति के कार्यो कंे प्रगति की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि डी0एस0ई0 यानी ऐसे मतदाताओं के फोटो जो मतदाता सूची में दो बूथों या दो स्थानों पर त्रृटिवश नाम सम्मिलित है, का सत्यापन मौके पर जाकर किया जाये और उसे ठीक कराया जाये, इसी प्रकार से पी0एस0ई0 यानी एक व्यक्ति का नाम व पता त्रृटिवश मतदाता सूची में दो स्थानों पर दर्ज हो गया है, ऐसे मतदाता व्यक्ति के घर जाकर सत्यापन कराते हुए उसमें सुधार लाया जाये, इसी प्रकार से 80 वर्ष या उससे अधिक वाले मतदाताओं को चिन्हित करते हुए उनका मौके पर सत्यापन किया जाये और इस बात का विशेष ध्यान दिया जाये कि मतदाता सूची में 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्ति का नाम दर्ज है तो उसका मौके पर सत्यापन करते हुए सुधारात्मक कार्यवाही की जाये, इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जायेें। मतदाता सूची में मृतक व्यक्तियों का नाम दर्ज है कि नहीं इसका भी मतदाता सूची से मिलान करते हुए उस व्यक्ति के घर जाकर सत्यापन का कार्य हर हाल में करा लिया इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 अश्वनी कुमार, उप जिलाधिकारी ओबरा ,उप जिलाधिकारी(न्यायिक) दुद्धी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जगरूप सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह, तहसीलदार राबर्ट्सगंज, तहसीलदार घोरावल, तहसीलदार दुधी, निर्वाचन कार्यालय के श्री सुनील कुमार श्रीवास्तव, श्री राजकुमार सहित अन्य सम्बन्धितगण उपथित रहें।