प्रेम संबंध में रोड़ा था मुमताज, युवती के प्रेमी ने दो किशोरों के साथ मिलकर कर दी थी हत्या

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय
सफल समाचार

कुशीनगर। कसया थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव के मुमताज की गला काटकर हत्या और उसका सिर व धड़ बाड़ी नदी में फेंक दिए जाने के मामले का एसपी ने बुधवार को पर्दाफाश कर दिया। उन्होंने बताया कि मुमताज के परिवार की युवती से गांव का इशहाक प्रेम करता था। मुमताज इसका विरोध करता था। मुमताज की वजह से युवती और हत्यारोपी में बातचीत बंद हो गई थी। इशहाक ने मुमताज को रास्ते से हटाने की ठान ली और गांव के ही दो किशोरों के साथ मिलकर उसकी नृशंस हत्या कर दी।

एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि कोल्हुआ गांव के मुमताज की हत्या की जानकारी होने पर केस दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही थी। कसया थाने की पुलिस, स्वॉट और सर्विलांस टीम को इसके खुलासे के लिए लगाया गया था। पुलिस ने मुमताज के धड़ को बरामद कर लिया था, लेकिन सिर नहीं मिल रहा था। पुलिस टीम के अथक प्रयास के बाद घटनास्थल से कुछ दूर नदी में ही सिर बरामद हो गया। घटना के शीघ्र पर्दाफाश के लिए टीमें गठित कर दी गई थीं। टीमें अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर घटना की तह तक जाने में जुटी थीं। इसी बीच पता चला कि घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ हत्यारोपी प्रेम नगर चौराहे से कहीं भागने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने प्रेमनगर से कोट मंदिर जाने वाले मार्ग पर घेराबंदी कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त दाव व बाइक को पुलिस ने बरामद कर लिया।

गिरफ्तार हत्यारोपियों में कोल्हुआ गांव के मुर्तुजा हुसैन का पुत्र इशहाक अली और दो बाल अपचारी हैं। इसके आधार पर मुकदमे में आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी कर ली गई है। इन्हें गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कसया थाने के प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश उपाध्याय, स्वॉट टीम प्रभारी आलोक यादव और सर्विलांस सेल प्रभारी शरद भारती अपनी टीम के साथ शामिल थे।
00
हत्यारोपियों ने पुलिस को बताई घटना की वजह
एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि अभियुक्त इसहाक व मुमताज की आपस में बनती नहीं थी। इस कारण मुमताज आए दिन इशहाक को गाली देता रहता था। इशहाक यूट्यूब पर अपना चैनल बनाया था, जिस पर रील व वीडियो बनाकर डालता था। इसे लेकर मुमताज गांववालों के सामने इसहाक का मजाक उड़ाता था। एसपी ने बताया कि अभियुक्त इशहाक का मुमताज के परिवार की युवती से प्रेम संबंध था। इसे लेकर मुमताज युवती को को मारा-पीटा था। उसके बाद युवती ने इशहाक से बातचीत बंद बंद कर दी। इशहाक ने अपने नजदीकी मित्रों के साथ मिलकर मुमताज की हत्या की योजना बनाई। 16 दिसंबर की शाम को इशहाक अपने साथियों के साथ मिलकर मुमताज की हत्या कर दी और उसका सिर काटकर नदी में फेंक दिया, ताकि उसकी पहचान न हो सके। एसपी ने बताया कि इस जघन्य हत्या का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *