विश्वजीत राय
सफल समाचार
पडरौना। नगर के वीबीडी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल परिसर में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन बुधवार को खो-खो, फ्रॉग जंप, दौड़, कबड्डी, बैडमिंटन आदि खेल हुए। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
वॉलीबाल प्रतियोगिता में ब्लू हाउस, बैडमिंटन में रेड हाउस, कबड्डी में ब्लू हाउस और खो-खो में येलो हाउस की टीम विजेता घोषित हुई। सौ मीटर की दौड़ में कक्षा 11 के निखिल और नौ की निकिता विश्वकर्मा आदि ने बाजी मारी। अंत में विद्यालय के प्रबंधक शिवदत्त मिश्र ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समय-समय पर आयोजन होते हैं। ऐसे कार्यक्रमों में अधिक से अधिक प्रतिभागियों को शामिल होना चाहिए। अंत में प्रधानाचार्य उदयभान पांडेय ने सभी के प्रति आभार जताया। इस दौरान उप प्रधानाचार्य अनीता राय, संजीव कुमार सिंह, दिनेश पुंडीर, अविनाश सिंह, शुभम शर्मा आदि मौजूद रहे