शेर मुहम्मद
सफल समाचार
भाटपाररानी। खामपार थाना के ग्राम पुरैना में चल रहे चिकित्सालय के विरुद्ध एक पीड़ित व्यक्ति ने सीएमओ को शिकायती पत्र देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है। बेलडाड़ निवासी रोहित कन्नौजिया ने शिकायती पत्र में कहा है कि उसकी भाभी की दवा खामपार थाना के ग्राम पुरैना में स्थित एक चिकित्सालय में चल रही थी।
बीते दो दिसंबर को दर्द होने पर महिला चिकित्सक ने चार इंजेक्शन लगाकर घर भेज दिया। फिर दर्द होने पर देवरिया में एक प्राइवेट चिकित्सक के यहां अल्ट्रासाउंड कराया गया तो पता चला कि बच्चा पेट में मर गया है। बाद में पता लगा कि खामपार थाना के ग्राम पुरैना में अस्पताल चला रही महिला चिकित्सक छोलाछाप है। उसके खिलाफ थाने में तहरीर दी। इस समय वह चिकित्सालय पर ताला लगाकर फरार हो गई है। पीड़ित ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जांच कर कार्रवाई की मांग की है।