विश्वजीत राय
सफल समाचार
दिनांक-20.12.2023
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कसया कुशीनगर श्री कुन्दन कुमार सिह के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 16.12.2023 को ग्राम सभा कोल्हुआ में हुई सिर कटी जघन्य हत्या की घटना जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 1010/2023 धारा 302/201 भादवि पंजीकृत किया गया है जिसमे मृतक मुमताज के शव को अभियुक्तगणो द्वारा सिर को धड़ से अलग कर बाडी नदी मे फेक दिया गया था जिसमे धड को पुलिस टीम द्वारा बरामद कर लिया गया था परन्तु शव का सिर नही मिल रहा था जिसमे पुलिस टीम के अथक प्रयास के पश्चात मृतक मुमताज के सिर घटनास्थल के कुछ दूर पर ही नदी में सिर बरामद हुआ। घटना के शीघ्र अनावरण हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल द्वारा टीमें गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे जिसके क्रम में आज दिनांक 20.12.2023 को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण को मुखबिर की सूचना पर घटना में प्रयुक्त मो0सा0 स्पलेण्डर काला नीला रंग से प्रेम नगर चौराहे से कही भागने के फिराक थे जिनको प्र0नि0 कसयामय पुलिस टीम द्वारा प्रेमनगर से कोट मंदिर जाने वाले मार्ग पर घेराबन्दी कर 03 लोगों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की निशानदेही पर आला कत्ल दाव व घटना मे प्रयुक्त मो0सा0 को पुलिस टीम की मदद से मात्र 48 घण्टे में बरामद कर घटना का सफल अनावरण किया गया व घटना मे 01 अभियुक्त व बाल अपचारी गण द्वारा एक योजना के तहत सामान्य आशय से कार्य किया गया है। जिसके आधार पर अभियोग में धारा 34 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी कर अभियुक्त 01.इसहाक अली पुत्र मुर्तजा हुसैन व निवासी कोल्हुआ थाना कसया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया तथा 02 अन्य बाल अपचारीयों को पुलिस हिरासत में लेकर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना कारित करने का उदेश्य-
अभियुक्त इसहाक व मृतक मुमताज की आपस में नही बनती थी जिस कारण मुमताज आये दिन इसहाक को गाली गुप्ता देता रहता था व इसहाक यूट्यूब पर अपना चैनल बनाया था जिसपर रिल व विडियो बनाकर डालता था जिसको लेकर मृतक मुमताज, इसहाक का मजाक पूरे गांव वालो के साथ उड़ाता था तथा अभियुक्त इसहाक की मुमताज की बहन से बात चीत होती थी जिसको लेकर मुमताज अपनी बहन को मारा पीटा था जिसके बाद मुमताज की बहन ने इसहाक से बात करना बन्द कर दिया इसके बाद इसहाक अपने नजदीकी मित्रो के साथ मिलकर योजना बनाया कि मुमताज को रास्ते से हटा दिया जाय तत्पश्चात दिनांक 16.12.2023 की शाम को इसहाक, द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर मुमताज की हत्या कर सिर को काटकर नदी में फेक दिये जिससे की पहचान न हो सके।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 1010/2023 धारा 302/201/34 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कसया जनपद कुशीनगर
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1-इसहाक अली पुत्र मुर्तजा हुसैन निवासी कोल्हुआ थाना कसया जनपद कुशीनगर
2- 02 अन्य बाल अपचारी
विवरण बरामदगी-
1-आला कत्ल दाव
2- घटना मे प्रयुक्त एक अदद मो0सा0 स्पलेडर प्लस
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1-प्र0नि0 श्री गिरिजेश उपाध्याय थाना कसया जनपद कुशीनगर।
2-उ0नि0 श्री आलोक यादव स्वाट प्रभारी मय टीम
3- उ0नि0 श्री शरद भारती,प्रभारी सर्विलान्स सेल मय टीम
4-उ0नि0 श्री शेषनाथ यादव थाना कसया जनपद कुशीनगर।
5-हे0का0 राजेश कुमार यादव थाना कसया जनपद कुशीनगर।
6-का0 शेरबहादुर सिंह थाना कसया जनपद कुशीनगर।
7-का0 उमेश सिंह थाना कसया जनपद कुशीनगर।
8-का0 श्रीकृष्ण पाण्डेय थाना कसया जनपद कुशीनगर।
9-का0 अभिषेक मौर्य थाना कसया जनपद कुशीनगर।
10-का0 प्रमोद सिंह यादव थाना कसया जनपद कुशीनगर।