बाघ और इंटरसिटी एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए धक्का-मुक्की

उत्तर प्रदेश देवरिया

शेर मुहम्मद
सफल समाचार

देवरिया/ भटनी/ भाटपाररानी। छह ट्रेनें निरस्त होने के कारण यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। देवरिया-छपरा रूट पर चलने वाली बाघ और इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्री कठिनाइयों के बीच सफर करने को मजबूर है। बृहस्पतिवार को सदर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में दाखिल होने के लिए धक्का-मुक्की हुई। भीड़ का आलम यह था कि यात्री ट्रेनों के गेट पर खड़े होकर और शौचालय में बैठ कर यात्रा करने नजर आए। रेल यात्रियों ने छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस में कम बोगी लगाने का आरोप लगाया।
सिवान जिले के रहने वाले अरुण कुमार चौरसिया देवरिया के एक वार्ड में रहते हैंं। उनकी कोलकत्ता में ईएमआरएस की परीक्षा थी। स्लीपर में रिजर्वेशन कराया था। लेकिन ट्रेन में भीड़ होने की वजह से देवरिया स्टेशन पर बाघ एक्सप्रेस में दाखिल नहीं हो सके।

छपरा-गोरखपुर रूट पर चलने वाली ट्रेनों को छपरा स्टेशन पर रेलवे लाइन का विस्तार का काम चल रहा है। वहीं कोहरे के अंदेशे की वजह कई ट्रेनें एक दिसंबर से निरस्त हैं। ऐसे में ट्रेनों में सफर करना लोगों के लिए मुश्किल साबित हो रहा है। ट्रेन के दरवाजे और बर्थ के पास खड़े होकर लोग अपने गंतव्य को जा रहे है। रिजर्वेशन कराकर दूर की यात्रा कर रहे लोगों और लोकल यात्रियों के बीच सीट पर बैठने के लिए नोकझोंक हो रही है।
भटनी के रहने वाले विकास गुप्ता ने बताया कि ट्रेनों के निरस्त होने के कारण आने-जाने में दिक्कत हो रही है। काफी इंतजार करना पड़ रहा है। ट्रेन में अधिक भीड़ होने के कारण दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। देवरिया स्टेशन अधीक्षक इमामुद्दीन अंसारी ने बताया कि छपरा और बाराबंकी यार्ड में रेल लाइन का कार्य होने के कारण ट्रेनें निरस्त हुई हैं। इस लिए ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ दिख रही है। लोकल के यात्री ज्यादा हैं।

ट्रेनों के निरस्त होने के कारण दूर के यात्रियों के अलावा लोकल यात्रियों को भी परेशानियां बढ़ गई हैं। बनकटा, भाटपारानी, भटनी के सैकड़ों लोगों की देवरिया और गोरखपुर की आवाजाही का मुख्य साधन ट्रेन है। इससे दिक्कत हो रही हैं।-विजय कुमार सिंह अधिवक्ता, भाटपाररानी

सुबह-शाम छपरा व वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। छपरा-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में पहले 14 बोगी लगती थी। अब इसे घटाकर 9-10 बोगी कर दिया गया है। जिससे परेशानी हो रही है।-सूरज कुमार दीक्षित न्यायालयकर्मी, देवरिया

ट्रेनों के निरस्त होने से बहुत परेशानी हो रही है। गोरखपुर, वाराणसी और बिहार जाने वाली ट्रेनों में बहुत भीड़ हो रही है। इन दिनों ट्रेनों में सफर करना किसी चुनौती कम नही है। रेल प्रशासन को जल्द निरस्त ट्रेनों को चलाना चाहिए।- सुमंत कुमार, समाजसेवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *