एस0आर0 इण्टरमीडिएट काॅलेज धरसड़ा, घोरावल सोनभद्र में अपर जिलाधिकारी ने स्मार्टफोन का किये वितरण

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह 

एस0आर0 इण्टरमीडिएट काॅलेज धरसड़ा, घोरावल सोनभद्र में अपर जिलाधिकारी ने स्मार्टफोन का किये वितरण

युवाओं को आधुनिक तकनीक से सशक्त करने में स्मार्टफोन महत्पूर्ण साधन-अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0)

एस0आर0 इण्टरमीडिएट काॅलेज धरसड़ा, घोरावल सोनभद्र में आज स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र सम्मिलित हुए, उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में 353 स्मार्ट फोन का वितरण किया जाना है, स्मार्ट फोन वितरण का उद्देश्य है कि जो छात्र-छात्राएं स्लेबस से सम्बन्धित पठन-पाठन की सामग्री नहीं खरीद पाते हैं, वे स्मार्ट फोन के माध्यम से स्लेबस से सम्बन्धित सामग्री प्राप्त कर सकते हैं, स्मार्टफोन के माध्यम से अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि युवाओं को आधुनिक तकनीक से सशक्त करने हेतु प्रदेश सरकार कटिबद्ध है, इसी को दृष्टिगत रखते हुए सरकार ने उत्तर प्रदेश के युवाओं को तकनीकी सशक्तीकरण हेतु स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत निःशुल्क स्मार्टफोन का वितरण किया जा रहा है, जिससे हमारी युवा शक्ति किसी भी तरह से आर्थिक तंगी के कारण अपने आपको समाज की मुख्य धारा से अलग-थलग न महसूस करें। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन आधुनिक तकनीक का बहुत ही सशक्त माध्यम है, इसके द्वारा विद्यार्थी देश विदेश में घट रही विभिन्न घटनाओं और विकास से अपने आप को अनवरत समुन्नत कर सकते हैं, उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अनवरत पढ़ने वाले छात्र/छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न समसामयिक योजनाओं को लागू कर रही है, हम सब मिलकर सम्पूर्ण योजनाओं को युवाओं तक पहुंचा रहे हैं। सरकार की सोच है कि मजबूत युवा मजबूत देश इसी के तहत सरकार अनवरत अपनी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से देश-प्रदेश के नागरिकों के लिए समृद्धि का द्वार खोल रही है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबन्धन हेतु विद्यालयों में आपदा से बचाव के सम्बन्ध में जानकारी देन हेतु एक अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें छात्र-छात्राओं को  आपदा के समय क्या करें और क्या न करें, के सम्बन्ध मंें जानकारी दी जा रही है और उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री कालू सिंह ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें और बिना वैध लाइसेंस के वाहन का संचालन न करें, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें, ज्यादा तेज गति से वाहन न चलायें और सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें। इस अवसर पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी/जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री सुधांशु शेखर शर्मा ने प्रदेश सरकार द्वारा संचालित छात्र-छात्राओं के हित में चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला। आयोजित वितरण कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया, बहुत ही अच्छे और रूचिपूर्ण मनमोहक प्रस्तुति बाल नृत्य इन बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गयी, कार्यक्रम का संचालन सुश्री साधना मिश्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी श्री हरिकृष्ण मिश्रा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। उक्त कार्यक्रम में अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह, विद्यालय के प्रबन्धक श्री जवाहर प्रसाद दुबे, श्री शैलेंद्र प्रसाद दुबे, प्रधानाचार्य श्री संजय कुमार गोस्वामी, दयाशंकर, पूर्णिमा मौर्य, प्रीति मौर्या,अभिभावकगण, पत्रकार बन्धु एवं छात्राएं उपस्थित रहें। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *