हरियाणा को हराकर फाइनल में पहुंचा उत्तराखंड

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय
सफल समाचार

फाजिलनगर। कस्बा के पावानगर महावीर इंटर काॅलेज के राजमालती स्टेडियम में चल रही 17वीं अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया। इसमें क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड की टीम ने मलिक स्पोर्ट्स हरियाणा को एक विकेट से हारकर फाइनल में जगह बनाई। उत्तराखंड के खिलाड़ी गिरीश रतुरी को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला।

हरियाणा के कप्तान दीपक खत्री ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। हरियाणा की टीम ने निर्धारित 30 ओवर के मैच में नौ विकेट खोकर 340 रन का स्कोर खड़ा किया। इसमें दीपक खत्री ने 48 गेंद पर नौ छक्के व पांच चौका के मदद से 93 रन, रौशन माधव ने 34 गेंद का समाना करते हुए एक छक्का व सात चौका के मदद से 43 रन, मोहित खत्री ने 40 रन और मंजुल दुबे ने 21 रन का योगदान दिया। उत्तराखंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए गिरीश रतुरी ने पांच ओवर डालते हुए 28 रन देकर तीन विकेट, आदित्य सेठी छह ओवर गेंद डालकर 51 रन देते हुए तीन विकेट और जगमोहन ने दो और स्पर्श जोशी ने एक विकेट लिए। हरियाणा की तरफ से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तराखंड की टीम ने अंतिम ओवर के पांच गेंद शेष रहते नौ विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।

इसमें गिरीश रतुरी ने 24 गेंद का समाना करते हुए छह छक्के व एक चौके की मदद से 47 रन, भानुप्रताप सिंह ने 44 रन, विशाल कश्यप 38 रन, नीरज सिंह 32 रन, स्पर्श जोशी ने 25 रन का योगदान दिया। हरियाणा की तरफ से गेंदवाज़ी करते हुए अभिषेक ने दो विकेट व मोहित खत्री, मंजुल दुबे, प्रांजुल यादव और रोशन माधव ने एक-एक विकेट लिए। 47 रन बनाकर कर तीन विकेट लेने वाले उत्तराखंड के खिलाड़ी गिरीश रतुरी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार के रूप में पांच हजार रूपये नगद व ट्राॅफी डाॅ. रामानुज पांडेय और जीतेंद्र प्रताप राव ने संयुक्त रूप से दिया। मैच का शुभारंभ कुशीनगर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल और डाॅ. यूएस नायक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मैच का स्कोरिंग बीसीसीआई के स्कोरर एसपी सिंह ने की। कमेंट्री मुहम्मद आलम व गुडडू पांडेय ने किया।
इस दौरान आयोजन समिति के संरक्षक रिटायर आरटीओ अजय त्रिपाठी, खड्डा विधायक विवेकानंद पांडेय, अध्यक्ष शत्रुमर्दन शाही, मीडिया प्रभारी दिनेश सिंह, डाॅ. केपी सिंह, भास्कर राय, पंकज ओझा, प्रदीप सिंह, अनिल गुप्ता, खुर्शीद आलम, पिंटू सिंह, गुड्डू, पिंटू राव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *