शेर मुहम्मद
सफल समाचार
देवरिया। सदर ब्लाॅक के जंगल ठकुरही गांव के प्रधान की कुर्सी को लेकर खींचतान कम होने का नाम नहीं ले रही है। पंचायत चुनाव में लाॅटरी में निर्णय होने के बाद कल्याण सिंह को प्रधान चुना गया था। दो माह पूर्व हाईकोर्ट के आदेश पर सदर एसडीएम ने री-काउंटिंग कराई, जिसमें सुधाकर सिंह को ग्राम प्रधान घोषित किया गया। इसके खिलाफ कल्याण सिंह हाईकोर्ट चले गए। उनके अधिवक्ता की ओर से तर्क दिया गया कि गुपचुप तरीके से एक पक्ष की मौजूदगी में री-काउंटिंग कराई गई।
हाईकोर्ट के आदेश पर अपर जनपद न्यायाधीश इंदिरा सिंह की अदालत ने आदेश दिया कि 15 सिंतबर 2023 का क्रियान्वयन के दौरान निगरानी इस शर्त के अधीन स्थगित किया जाता है कि निगरानी कर्ता यदि स्थगन आदेश की आड़ में निगरानी को अनावश्यक रूप से स्थगित रखने का प्रयास करेगा तो स्थगन आदेश स्वत: समाप्त हो जाएगा। इस मामले में अगली सुनवाई आठ जनवरी 2024 को होगी।