शेर मुहम्मद
सफल समाचार
देवरिया। फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन के बैनर तले कोटेदारों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए अन्य प्रदेशों की तरह लाभांश देने की मांग की। सीएम को संबोधित मांग पत्र एएसडीएम को दिया। मांग पूरी न होने पर एक जनवरी से राशन वितरण नहीं करने की चेतावनी दी।
जिलाध्यक्ष विश्वजीत मणि ने कहा कि कोटेदारों के साथ सरकार अनदेखी कर रही है। अन्य प्रदेशों में लाभांश दोगुना और तीगुना कोटेदारों को दिया जा रहा है। जबकि प्रदेश सरकार से काफी दिनों से कोटेदार मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। कोटेदारों ने कोरोना काल से लेकर अभी तक राशन वितरण में पारदर्शीता बरत रहे हैं, बावजूद सरकार सहयोग नहीं कर रही है।
कहा कि अगर कोटेदारों की मांगों पर विचार नहीं किया गया तो एक जनवरी से वितरण नहीं करेंगे। इस दौरान अजय कुमार सिंह, विजय राव, शशिकांत राव, रफीक, बांके बिहारी पांडेय, सुनील कुमार, प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।