“किसान दिवस” के रूप चौधरी चरण सिंह की जयंती मनाई गई 

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह 

“किसान दिवस” के रूप चौधरी चरण सिंह की जयंती मनाई गई 

सोनभद्र अलग पूर्वांचल राज्य की मांग कर रहे संघठन पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा द्वारा रावटसगंज स्थित सिंचाई डाक बंगला में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर 121वीं जयंती मनाई गई । और चौधरी चरण सिंह को याद किया गया । राष्ट्रीय महासचिव एड पवन कुमार सिंह ने कहा कि आज 23 दिसंबर को पूरा देश ‘किसान दिवस’ मना रहा है। आज के दिन भारत के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्म हुआ था। जिन्होंने किसानों के जीवन और स्थितियों को बेहतर बनाने के लिए कई नीतियों की शुरुआत की थी। भारत सरकार ने वर्ष 2001 में चौधरी चरण सिंह के सम्मान में हर साल 23 दिसंबर को किसान दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया । राष्ट्रीय प्रवक्ता डाo अतुल प्रताप पटेल एड ने कहा कि चौधरी साहब ने सहकारी खेती का विरोध, कृषि कर्ज माफी, कृषि को आयकर से बाहर रखने, किसानों को जोत बही दिलाने, नहर पटरी पर चलने पर जुर्माना वसूलने का ब्रिटिश कानून खत्म करने, कृषि उपज की अंतरराज्यीय आवाजाही पर रोक हटाने और कपड़ा मिलों को 20 प्रतिशत कपड़ा गरीबों लिए बनवाने जैसे शानदार काम किए । पुर्वांचल राज्य जनमोर्चा के राष्ट्रीय सचिव अशोक कनौजिया एड ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने इकोनामिक नाइट मेयर आफ इंडिया समेत कई महत्वपूर्ण पुस्तकें लिखीं। चौधरी साहब का मानना था कि ऐसे उद्योग सृजित होने चाहिए, जिनमें श्रम की मांग ज्यादा हो, जिससे अधिक लोगों को रोजगार मिल सके । इस अवसर पर काकू सिंह, कामता प्रसाद यादव, अतुल कुमार कनौजिया, सुनील कुमार सिंह पटेल, दीपनरायण पटेल, प्रदीप चौहान, अशोक पटेल आदि लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *