भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह जी के जन्मोत्सव को “किसान दिवस” के रुप में मनाया गया

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह 

भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह जी के जन्मोत्सव को “किसान दिवस” के रुप में मनाया गया 

मा0 भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह जी के जन्मोत्सव पर जनपद स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी/किसान मेला/मिलेट्स किसान मेला का मा0 विधायकगण व जिलाधिकारी ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ

मा0 विधायकगण व जिलाधिकारी द्वारा कृषक बन्धुओं को किया गया सम्मानित

मा0 भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह जी के जन्मोत्सव पर जनपद स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी/किसान मेला/मिलेट्स किसान मेले का मा0 विधायक सदर श्री भूपेश चौबे, मा0 विधायक घोरावल डाॅ0 अनिल कुमार मौर्या, जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने दीप प्रज्जवलन कर व माॅ सरस्वती जी के चित्र पर, मा0 भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम के शुभारंभ में मा0 विधायकगण व जिलाधिकारी ने कृषि व विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया, उद्घाटन के पश्चात मा0 विधायकगण व जिलाधिकारी ने कृषि विभाग, उद्यान विभाग, मत्स्य विभाग, एन0आर0एल0एम0 समूह की महिलाओं द्वारा, लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया, इस दौरान मिलेट्स पर आधारित खेती से सम्बन्धित श्री अन्न के स्टाल का भी मा0 विधायकगण व जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया और मिलेट्स पर आधारित बनाये गये प्रोडेक्ट को देखा और गुणवत्ता की जानकारी ली। इस दौरौन किसान सम्मान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जनपद में अधिक उत्पादन करने वाले कृषक बन्धुओं का मा0 विधायकगण व जिलाधिकारी ने अंगवस्त्रम् व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया, सम्मानित होने वाले कृषकों में श्री रमेश सिंह धान की खेती में प्रथम, श्री चरकू मक्का की खेती में प्रथम, श्री रामनिहोर कुशवाहा गेहॅू की खेती में प्रथम, श्री जोखन प्रसाद सावां की खेती में प्रथम, श्रीमती जउत्री देवी कोदव की खेती में प्रथम, श्री रामरक्षा गेहूंू की जैविक खेती में प्रथम, श्री रमेश सिंह, श्री शिवराम सिंह, श्री  गोविन्द को  मत्स्य पालन पंगेसियस में प्रथम, श्री रामवृक्ष को ड्रीप सिंचाई पद्धति से मीर्च की खेती में प्रथम स्थान, श्री राम सुन्दर, श्री सुबेदार को रेशम उत्पादन में प्रथम, श्री समर बहादुर को मुर्रा भैंस द्वारा अधिक दुग्ध उत्पादन में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्रम् प्रदान कर सम्मानित किया गया, इस अवसर पर मा0 सदर विधायक श्री भूपेश चैबे ने उपस्थित कृषक बन्धुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा कृषक बन्धुओं को अधिक से अधिक मिलेट्स (श्री अन्न) की खेती करने हेतु जागरूक किया जा रहा है, मिलेट्स की खेती करके कृषक बन्धु अपने आय में वृद्धि कर सकते हैं और पौष्टिक व पर्यावरण अनुकूल भोजन प्राप्त कर सकते हैं, देश की आर्थिक व्यवस्था तभी बेहतर होगी, जब कृषक बन्धु अपने खेतों से अनाज का उत्पादन अधिक करेंगें और उसका उचित मूल्य प्राप्त करेंगें, तभी वह आर्थिक रूप से मजबूत होंगें, कृषक बन्धुओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए ही मिलेट्स की खेती करने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, उन्होंने कहा कि हमारा देश विकसित राष्ट्र तभी बनेगा, जब कृषक बन्धु आर्थिक रूप से मजबूत होंगें और विकास की मुख्य धारा से जुड़ेंगें । इस अवसर  पर मा0 विधायक घोरावल डाॅ0 अनिल कुमार मौर्या ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद सोनभद्र के लिए यह गर्व की बात है कि यहां के अच्छी खेती करके प्रदेश स्तर पर जनपद का नाम रोशन कर रहे हैं, आज जनपद के चार कृषक बन्धुओं का सम्मान मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा लखनऊ में किया जा रहा है, देश के मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उन्नतिशील और मोटे अनाज की खेती करने हेतु कृषक बन्धुओं को जागरूक करने हेतु विशेष अभियान प्रारंभ किया गया है, जिसके माध्यम से कृषक बन्धु मोटे अनाज की खेती करके अनाज उत्पादन को बढ़ा सकते हैं और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकते हैं। इस अवसर पर जिलाधिकरी श्री चन्द्र विजय सिंह ने उपस्थित कृषक बन्धुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कृषक बन्धुओं की जीवन स्तर में सुधार लाने हेतु तकनीकी विधि से खेती करने हेतु अनेक योजनाएं प्रारंभ की गयी है, सरकार द्वारा कृषक बन्धुओं के हित के लिए मिलेट्स की खेती करने हेतु जागरूक किया जा रहा है, मिलेट्स की खेती करने से कई प्रकार के फायदे हैं, मिलेट्स की खेती शुष्क क्षेत्रों व कम उपजाऊ भूमि में अच्छी उपज देती है, इसके साथ ही जल, खाद, उर्वरक व कीटनाशक का प्रयोग भी करना पड़ता है, जिससे कि किसानों को अधिक लाभ प्राप्त होता है, यह फसल 60 से 90 दिनों में तैयार होती है। उन्होंने कहा कि कृषक बन्धुओं को खेती करने के साथ ही इनके फसलों के बीमा की सुविधा भी उपलब्ध है, जिसमें कृषक बन्धु फसल का बीमा कराकर किसी प्रकार का नुकसान होने पर बीमा कम्पनी के माध्यम से नुकसान की भरपाई कर सकते हैं। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी श्री शेषनाथ चौहान, उप कृषि निदेशक श्री जय प्रकाश, जिला कृषि अधिकारी श्री हरिकृष्ण मिश्रा, जिला उद्यान अधिकारी श्री मेवाराम, डाॅ0 अजय कुमार सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, श्री पारसनाथ सहायक निदेशक मत्स्य ने भी कृषि विभाग, उद्यान विभाग, मत्स्य विभाग, पशु पालन विभाग द्वारा चलायी जा रही कृषक बन्धुओं से सम्बन्धित जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालें। इस मौके पर डाॅ0 पी0के0 सिंह कार्यक्रम समन्वयक, कृषि वैज्ञानिक, श्री विनय कुमार सिंह अपर जिला सूचना अधिकारी, कृषक बन्धु व लाभार्थीगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *