शेर मुहम्मद
सफल समाचार
भटनी। अमृत भारत योजना के तहत करीब 11 करोड़ रुपये से भटनी रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होगा। निर्माण कार्य शुरू हो गया है। टिकट घर की सीढ़ियां तोड़ी जा रही हैं। इसे एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाया जाएगा। 15 मीटर चौड़ी 220 मीटर लंबी सीसी सड़क बनाने का कार्य प्रगति पर है। सड़क के दोनों तरफ हरियाली की व्यवस्था होगी और चार पहिया वाहनों के लिए अलग पार्किग बनेगी।
रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत मॉडल स्टेशन के रूप में तैयार करने की कवायद शुरू हो गई है। कार्ययोजना में 40 लाख से सर्कुलेटिंग एरिया, संपर्क मार्ग, पानी निकासी और पाथवे निर्माण, 70 लाख रुपये से आगमन-प्रस्थान भवन, पार्किंग, शौचालय निर्माण, 10 लाख रुपये से पोर्च, 2.96 करोड़ से प्लेटफार्म का उच्चीकरण, सड़क, 26 लाख रुपये से यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण होना है।
वही 1.50 करोड़ से रेलवे स्टेशन का सुंदरीकरण, 89 लाख रुपये ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, डिजिटल क्लार्क, टिकट खिड़की, पंखे आदि पर खर्च किए जाने हैं। बुकिंग कार्यालय के सामने शौचालय बनकर तैयार हो गया है। दिव्यांग यात्रियों को जाने के लिए अलग व्यवस्था की जा रही है। दक्षिणी रेलवे कॉलोनी सड़क से रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिए 15 मीटर चौड़ी और 220 मीटर सीसी सड़क लगभग बनकर तैयार हो गया है। स्टेशन अधीक्षक उपेंद्र चौबे ने बताया कि अमृत भारत योजना के तहत विभिन्न कार्य चल रहे है।