आजमगढ़ को छह विकेट से हराकर मेजबान पडरौना ने जीता कप

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय
सफल समाचार

पडरौना। नगर के उदित नारायण पीजी कॉलेज के खेल परिसर में चल रहीं कृष्णा साहा व विमलेश मल्ल स्मृति 16वीं क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को मेजबान पडरौना क्रिकेट क्लब और रेहान स्पोर्ट्स आजमगढ़ के बीच खेला गया। पडरौना की टीम ने आजमगढ़ को छह विकेट से पराजित कर कप पर कब्जा किया। 73 रन की पारी खेलने वाले इंजेश गौड़ को मैन ऑफ द मैच और पडरौना टीम के ऑलराउंडर मेहताब को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। जबकि बेस्ट बॉलर मेहताब, बेस्ट बैट्समैन गोविंद यादव व बेस्ट फिल्डर बंटी कुशवाहा को भी पुरस्कृत किया गया।

रविवार की सुबह आजमगढ़ टीम के कप्तान सुहैल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सलामी बल्लेबाज के रूप में आये अभय और आर्यन ने तेज बल्लेबाजी की, लेकिन जब दोनों का विकेट गिरा तो मध्य क्रम के कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक विकेट पर नहीं टिक सके। इसके बाद खेलने वाले कप्तान सुहैल व पवन ने साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचा दिया। निर्धारित 25 ओवर के खेल में आठ विकेट खोकर आजमगढ़ की टीम 203 रन बना सकी। आजमगढ़ की तरफ से शैलेंद्र ने 25 गेंद पर 37 रन, अभय ने 21 गेंद पर 15 रन, आर्यन ने 13 गेंद पर 16 रन, विशाल ने 17 गेंद पर 18 रन, सुहैल ने 34 गेंद पर 44 रन और पवन ने 27 गेंद पर 38 रनों का सर्वाधिक योगदान दिया। वहीं, पडरौना की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मेहताब ने चार, किशन ने दो, मल्लू और सुजीत ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पडरौना की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। महज 12 रन के स्कोर पर चंदन के रूप में पहला विकेट गिर गया। इसके बाद खेलने आये इंजेश ने पारी को संभाल लिया और आतिशी पारी खेल लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया। 23वें ओवर की गेंदबाजी में पडरौना की टीम छह विकेट रहते ही मैच को जीत कर कप पर कब्जा कर लिया। पडरौना की तरफ से अमन तिवारी ने 39 गेंद पर 42 रन, इंजेश ने 53 गेंद पर 73 रन, गोविंद ने 24 गेंद पर 54 रन की नाबाद, सुजीत ने 15 गेंद पर 20 रनों का सर्वाधिक योगदान दिया। वहीं, आजमगढ़ की तरफ से पवन ने दो, आकाश व फुरकान ने एक-एक विकेट लिया। 73 रनों की शानदार पारी खेलने वाले इंजेश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। जबकि पूरे प्रतियोगिता में नौ विकेट लेकर 63 रन बनाने वाले मेहताब को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। अंपायर सूरज यादव व अंकित मौर्या रहे। स्कोरिंग अभिषेक गैरी ने की। कमेंट्री प्रिंस तिवारी व नजमुद्दीन ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *