शेर मुहम्मद
सफल समाचार
देवरिया। बनकटा थाना क्षेत्र के भठही गांव के पास से पुलिस ने सोमवार को दो बाइक पर सवार चार युवकों का पीछा किया। पुलिस से घिरता देख युवक बाइक छोड़ गन्ने के रास्ते भाग गए। दोनों बाइकों पर अवैध शराब था।
बनकटा थाना क्षेत्र के रास्ते बिहार में जाने के लिए शराब तस्करों के लिए आसान रास्ता बन गया है। सुबह 10 बजे रामपुर चौकी इंचार्ज उधर से गुजर रहे थे। भठही गांव के पास दो बाइक पर चार युवक बिहार के तरफ जाते हुए दिखे। संदेह होने के पर पुलिस ने बाइक सवार युवक का पीछा किया तो युवक बाइक लेकर भागने लगे।
पुलिस और युवकों का फासला नजदीक होने पर बाइक छोड़कर युवक गन्ने के खेत के रास्ते भाग निकले। पुलिस वहां से बाइक और अवैध शराब लेकर वापस चली गई। पुलिस बाइक की मदद से युवकों का पता लगाने में जुटी है। एसओ अमित कुमार राय ने बताया कि दो बाइक को कब्जे में लिया गया है। युवकों की तलाश की जा रही है।