विश्वजीत राय
सफल समाचार
पडरौना। कक्षा नौ और 10 के छात्राें के लिए अच्छी खबर है। खासकर पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना के तहत जिन्होंने आवेदन किया है। इन छात्रों की सुविधा के लिए 28 दिसंबर से पांच जनवरी के बीच पोर्टल खोला गया है। छात्र फार्म की गड़बड़ी को पोर्टल खोलकर सही कर सकेंगे। ताकि छात्रवृत्ति खाते में पहुंचने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।
सरकार शिक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा देने के साथ ही उन्हें छात्रवृत्ति भी देती है। कक्ष नौ और 10 में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को पूर्वदशम् छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रवृत्ति मिलती है। इसके लिए शासन की ओर से पोर्टल खोला गया था। बच्चों ने ऑनलाइन आवेदन करने के साथ ही हार्डकॉपी विद्यालयों में जमा कर दिया है। आवेदन में त्रुटि होने के कारण छात्रवृत्ति से बच्चे वंचित रह जाते हैं। कोई छात्र वंचित न रहे इसके शासन ने पोर्टल खोल दिया है। आवेदन करने वाले छात्र-छात्राएं 28 दिसंबर से पांच जनवरी के बीच पोर्टल पर अपना आवेदन फार्म चेक कर सकेंगे। इसमें बैंक खाता नंबर, नाम और अन्य त्रुटियों को बच्चे सही कर सकेंगे। इसके बाद फार्म लॉक हो जाएगा। इस संबंध में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि कक्षा 9वीं और 10वीं के सभी वर्ग के बच्चे जो छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किए हैं पोर्टल खुलेगा देखकर आवेदन फार्म की त्रुटि सही कर सकते हैं।