सफल समाचार अजीत सिंह
ओबरा नगर में “नेकी की दुकान” का हुआ शुभारंभ
गरीब,असहाय व विकलांगों को बढ़ती ठंड में करें दान
ओबरा –जय माँ विंध्यवासिनी सेवा समिति के तत्वाधान में पिछले सात वर्षों की भांति इस वर्ष भी “नेकी की दुकान” का उद्धघाटन गाँधी मैदान रोड सिविल आफिस के बगल में हुआ।जहाँ कोई भी गरीब असहाय आकर अपनी आवश्यकता अनुसार अपनी स्वेछा से निःशुल्क कपड़े ले सकता है और जिसके पास आवश्यकता से अधिक हो वो दान स्वरूप दे सकता है। नेकी की दुकान संयोजक आनन्द कुमार वर्मा ने ओबरा नगर वासियों से निवेदन किया कि आपके घर मे पड़े पुराने कपड़े ,जूता चप्पल आदि इस नेकी की दुकान में दान स्वरूप दें।आपके योगदान से बहुत से गरीब असहायों को ठंढ़ी में पुराने वस्त्र ही दे कर ठंड से बचाया जा सकता है।आपका योगदान किसी की जान बचा सकती है।इस दौरान अध्यक्ष राजीव शर्मा ,सुरेश कुमार ,चंद्रप्रताप सिंह,उपाध्यक्ष सलमान खान ,सन्तोष प्रजापति व अन्य लोग मौजूद थे।