सफल समाचार अजीत सिंह
ओबरा ‘सी’ परियोजना का हुआ सफल ट्रायल , फुल लोड पर हुआ बिजली उत्पादन
660-660 मेगावाट की दो इकाइयों से होना है उत्पादन
ओबरा- निर्माणाधीन ओबरा सी परियोजना की पहली इकाई से टेस्ट लाइटअप का कार्य मंगलवार की देर रात सफलतापूर्वक पूरा किया गया।इकाई को पूरी क्षमता पर बिजली उत्पादन सफल होने पर अभियंताओं ने खुशी जताई। अभियंताओं की टीम कई दिनों से इस पर कार्य कर रही थी।अब जल्द ही इस परियोजना से व्यावसायिक उत्पादन शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।कुल 1320 मेगावाट क्षमता वाली ओबरा-सी परियोजना की पहली इकाई से 660 मेगावाट बिजली पैदा हुई। इतनी ही क्षमता दूसरी इकाई की है, जिसका कार्य भी अंतिम चरण में है।ओबरा-सी परियोजना का निर्माण वर्ष 2016 में हुआ था। दक्षिण कोरियाई कंपनी दुसान इसका निर्माण कर रही है।सूबे में बिजली संकट से राहत देने में इस योजना को काफी मददगार माना जा रहा है। जानकारों के मुताबिक़ किसी भी नई इकाई से कामर्शियल उत्पादन शुरू होने से पहले उसे लगातार 72 घंटों तक उसकी पूर्ण क्षमता पर चलाया जाता है। मंगलवार को पहली इकाई से पूर्ण क्षमता से उत्पादन शुरू होने के दौरान निदेशक परियोजना एवं वाणिज्यिक इं. एसके दत्ता, इं. पीसी अग्रवाल, इं. एसके सिंघल, इं. एके राय व अभियंता इं. चंगमिन जैंग आदि मौजूद रहे।