सफल समाचार अजीत सिंह
सोनभद्र के कुशल निर्माण श्रमिक अब इजराइल में दिखायेंगें हुनर
आवेदन करने की अन्तिम तिथि दिनाँक 09.01.2024
जनपद सोनभद्र के भवन निर्माण कार्य से जुड़े मजदूरों को इजराइल में काम करने का अवसर मिलने जा रहा है। इसके लिए भारत सरकार द्वारा विदेश में काम करने के इच्छुक निर्माण श्रमिकों की तलाश की जा रही है। इसके लिये प्लास्टर का कार्य करने वाले सिरेमिक टाइल्स लगाने वाले, बिल्डिंग फेमवर्क तैयार करने वाले तथा आयरन बेन्डिंग का कार्य करने वाले ऐसे व्यक्तियों की आवश्यकता है तो 21 – 45 आयु वर्ग के मध्य के हों, सामान्य रूप से अंग्रेजी भाषा बोल और समझ सकते हों तथा निर्माण की ड्राईंग पढ़ सकते हों। इच्छुक व्यक्तियों के इजराइल में निवास / रोजगार दिये जाने की कार्यवाही नेशनल स्किल डेवेलपमेन्ट काऊँसिल तथा इजराइल सरकार के अन्तर्गत कार्यरत एजेन्सी पी०आई०बी०ए०के द्वारा की जानी है। प्रदेश से लगभग 10,000 व्यक्तियों को इजराइल भेजे जाने की योजना है।इच्छुक व्यक्तियों की सूचनाओं, जैसे- नाम, पता, उम्र, पासपोर्ट विवरण आदि दस्तावेजों की पुष्टि के उपरान्त उनका मेडिकल परीक्षण तथा प्रैक्टिकल टेस्ट लिया जायेगा। चयनित अभ्यर्थियों को उनके जाने से पूर्व इजराइल में काम-काज की सुविधा हेतु प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। आवेदन करने वालों के साथ कम से कम 01 वर्ष तथा अधिकतम 05 वर्ष का कार्य अनुबन्ध किया जायेगा। अभ्यर्थियों को उनके आने-जाने का सम्पूर्ण व्यय स्वयं वहन करना होगा। किसी प्रकार की आपदा की दशा में ऐसे श्रमिकों को चिकित्सा बीमा तथा प्रवासी भारतीय बीमा योजना 2017 के अन्तर्गत उनके सामाजिक सुरक्षा का भी ध्यान रखा गया जायेगा।इजराइल में 09 घण्टे की कार्य अवधि के सापेक्ष ₹ 1.38 लाख प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा और यदि किसी व्यक्ति से ओवरटाइम लिया जायेगा तो उसे ओवरटाइम का अलग से भुगतान मिलेगा। श्रम विभाग के कार्यालय से इस हेतु श्रमिकों से दूरभाष पर सम्पर्क भी किया जा रहा है। विदेश में कार्य करने और इतना अधिक वेतन प्राप्त करने का यह सुनहरा अवसर है। इच्छुक व्यक्तियों से अनुरोध है कि वह कृपया अपने निकटतम श्रम विभाग के कार्यालय अथवा श्री पंकज सिंह राना, उप श्रमायुक्त, मिर्जापुर क्षेत्र, पिपरी – सोनभद्र से उनके कार्यालय अथवा मोबाइल नम्बर 9910322656 पर सम्पर्क कर सकते हैं। आवेदन करने की अन्तिम तिथि दिनाँक 09.01.2024 है।