विश्वजीत राय
सफल समाचार
पिपरा बाजार। विशुनपुरा के पटेरा खुर्द के सामुदायिक शौचालय पर तैनात महिला केयर टेकर को 17 माह से मानदेय नहीं मिला। इससे परेशान होकर बुधवार को परिवार सहित अनशन पर बैठ गई। जानकारी होने पर डीपीआरओ मौके पर पहुंचे। जल्द मानदेय दिलाने के आश्वासन के बाद शाम को अनशन समाप्त किया।
पटेरा खुर्द में बने सामुदायिक शौचालय पर 15 जुलाई 2020 को तत्कालीन प्रधान राजेंद्र कुमार ने गांव की अमीरून निशा को केयरटेकर नियुक्त किया। वह तभी से लगातार काम देख रही है। अमीरुन का कहना है कि मानदेय के लिए नए प्रधान से कहा तो वह भुगतान नहीं कराए। उन्होंने मानदेय के लिए मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को शिकायती पत्र सौंपकर अवगत कराया। इस बात की जानकारी जब नए प्रधान को हुई तो वह केयर टेकर का विरोध करने लगे।
आरोप है कि प्रधान की ओर से गांव की ग्राम पंचायत सदस्य संजू को 16 अक्तूबर 2022 को बिना बैठक कराए केयर टेकर पद पर नियुक्त कर लिया। इसकी जानकारी अमीरुन को उस समय हुई जब नई केयर टेकर ने जबरन कार्य शुरू किया। केयर टेकर का भुगतान नहीं होने से वह भूखमरी के कगार पर आ गई है। केयर टेकर का पिछले 17 माह का मानदेय बकाया है। इसके लिए वह अपने पति और बच्चियों के साथ उस सामुदायिक शौचालय के परिसर में बुधवार को सुबह से अनशन पर बैठ गई। उसे मनाने के लिए बीडीओ सुशील कुमार सिंह पहुंचे, लेकिन बात नहीं बनी। दोपहर बाद डीपीआरओ आलोक प्रियदर्शी वहां पहुंचे करीब तीन घंटे तक समझाया। जांच कर मानदेय दिलाने व स्थायी नियुक्ति कराने का आश्वासन दिया। उसके संतुष्ट होने पर मिठाई खिलाई और पानी पिलाकर अनशन समाप्त कराया। डीपीआरओ ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर जांच कराते हुए बकाया मानदेय दिलाया जाएगा। वहीं, स्थानीय लोगों से बयान कराने के बाद नियुक्ति के संबंध में कार्रवाई की जाएगी।