विश्वजीत राय
सफल समाचार
गुरवलिया बाजार। कसया-सेवरही मार्ग स्थित बरवा राजापाकड़ गांव के पास बृहस्पतिवार दोपहर बेकाबू डीसीएम ने साइकिल सवार छात्रा रेनू (14) को टक्कर मार दी। हादसे में रेनू की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते ही चालक डीसीएम छोड़ कर भाग गया। सूचना पर पहंची तुर्कपट्टी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के वक्त छात्रा विद्यालय से घर जा रही थी।
बिहार के पंचदेवरी स्थित सिरसिया निवासी उमेश की पत्नी अंजू बेटी रेनू व अन्य बच्चों के साथ बरवा राजापाकड़ के सपही बरवा टोला में मायके में रहती थीं। रेनू दुर्गा पब्लिक स्कूल में 8वीं की छात्रा थी। बृहस्पतिवार को दोपहर बाद स्कूल से घर वापस जा रही थी। सड़क पर साइकिल से उतरकर घर की तरफ मुड़ी थी। इसी बीच कसया की तरफ से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम दायीं पटरी पर आकर टक्कर मार दी। हादसे में रेनू की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते ही आसपास के लोग जुट गए। सड़क पर जाम लग गया। दोनों तरफ से वाहनों का आवागमन ठप हो गया। सूचना मिलने पर तुर्कपट्टी के थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह व उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिसकर्मियों ने लोगों को समझाकर जाम खत्म करवाया और डीसीएम को कब्जे में ले लिया। भीड़ में चालक मौका देखकर भाग गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि डीसीएम चालक भाग गया है। उसकी तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।