विश्वजीत राय
सफल समाचार
पडरौना/कप्तानगंज। कप्तानगंज थाने की पुलिस ने अवरही कृतपुरा के एक प्राचीन मंदिर से चोरी हुई पीतल की छह मूर्तियों को बृहस्पतिवार को बरामद कर लिया। चोरी हुई पीतल की छह मूर्तियां, पीतल के दो स्टैंड और चोरी में प्रयुक्त औजारों के साथ पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
एसपी धवल जायसवाल की तरफ से बताया गया है कि बीते 24 नवंबर को कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अवरही कृतपुरा के एक प्राचीन मंदिर से देवी-देवताओं की पीतल की मूर्तियां चोरी हो गई थीं। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी।
इन मूर्तियों को गांव के पास से ही बरामद किया गया। इस मामले में चार चोरों को गिरफ्तार किया गया है, जिनका नाम देवनारायण गुप्ता पुत्र त्रियोगी नारायन गुप्ता व रामनिवास पुत्र सिद्धू है, जो कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कुंदूर गांव के निवासी हैं। गिरफ्तार किए गए दो अन्य व्यक्तियों का नाम रामनगीना पुत्र धूने और कन्हैया पुत्र राजकुमार है, जो कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ही अवरही कृतपुरा गांव के निवासी हैं। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर इनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। कन्हैया के खिलाफ कप्तानगंज थाने में चार मुकदमे दर्ज हैं। इन्हें गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार, एसएसआई सूर्यभान यादव, मंसूरगंज चौकी प्रभारी एसआई राहुल कुमार सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।