विश्वजीत राय
सफल समाचार
कोटवा बाजार। नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के ढोलहा में रात तक चली दो दिवसीय वालीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच आजमगढ़ की आजमी क्लब तथा कतौली क्लब के बीच खेला गया। यह मैच आजमी क्लब ने सात प्वाइंट से मैच जीत लिया। इस मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शेषनाथ यादव ने किया। इस मैच में आजमी क्लब आजमगढ़ ने सात प्वाइंट से कतौली क्लब को पराजित किया। अंत में विजेता आजमी क्लब आजमगढ़ एवं उपविजेता कतौली क्लब की टीम के खिलाड़ियों को क्रमश: 31 हजार तथा 21 हजार नकद पुरस्कार एवं ट्राॅफी दिया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य नुरुलेन, जिला पंचायत सदस्य मुन्ना अंसारी, रियाज अंसारी, आजम अंसारी, उदयभान गुप्ता आदि मौजूद थे।