शेर मुहम्मद
सफल समाचार
चनुकी। ननिहाल से अचानक लापता हुई किशोरी के अपहरण की सूचना पर लार पुलिस दो घंटे तक हलकान रही। लार रोड रेलवे स्टेशन पर तीन युवकों के साथ मिली किशोरी को लेकर पुलिस थाने पर आई। एक घंटे तक चली पंचायत के बाद युवकों को छोड़ दिया गया। एक युवक किशोरी का सगा भाई निकला। वह बिना किसी से बताए बहन को घर ले जा रहा था।
बलिया जिले के एक गांव की रहने वाली सात वर्षीय किशोरी लार थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने ननिहाल में रहती है। बृहस्पतिवार की शाम करीब 5 बजे इसका भाई अपने दो दोस्तों के साथ शाम को करीब 5 बजे पहुंचा और ननिहाल में किसी से बिना बताए बहन को लेकर घर के लिए चल दिया। इस बीच जानकारी न होने के कारण किशोरी के मामा ने पुलिस को अपहरण की सूचना दे दी।
सक्रिय हुई पुलिस ने दो घंटे बाद लाररोड रेलवे स्टेशन से तीनों युवक और किशोरी को पकड़ लिया। थाने पर ननिहाल वाले भी पहुंच गए। युवक से बातचीत के बाद बाद मामा किशोरी को लेकर अपने घर चला गया और दोस्त के साथ आया युवक को पुलिस ने छोड़ दिया। इंस्पेक्टर कपिलदेव चौधरी ने बताया कि बहन अपने भाई के साथ गांव जा रही थी। अपहरण की सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई। रिश्तेदारी का मामला होने के कारण कोई तहरीर नहीं मिली। किशोरी अपने मामा के घर चली गई, युवकों को छोड़ दिया गया।