शेर मुहम्मद
सफल समाचार
देवरिया। बारीपुर में चल रही रामकथा में जेबकतरों और चेन स्नेचरों की सक्रियता बढ़ गई है। कथा सुनने जाने वाले तीन श्रद्धालुओं के गले से चेन कट गया और बीमा कंपनी के एक अभिकर्ता का 40 हजार रुपये जेब कतरों ने उड़ा लिया।
भलुअनी थाना क्षेत्र के बारीपुर मंदिर पर रामकथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है। भटनी थाना क्षेत्र के जिगिना मिश्र गांव निवासी एक बीमा कंपनी के अभिकर्ता सुशील मिश्रा 26 दिसंबर की रात कथा सुनने गए थे। इस दौरान पाकेट में रखे 40 हजार रुपये जेबकतरे ने उड़ा लिए। इसके अलावा ममता, रामसवारी देवी समेत तीन महिलाओं के गले का चेन, चेन स्नेचरों ने उड़ा ली।
उधर, पुलिस ने स्नेचिंग के आरोप में एक युवक को बुधवार को पूरे दिन हिरासत में रखा और देर शाम को छोड़ दिया। बीमा अभिकर्ता ने बृहस्पतिवार को एसपी संकल्प शर्मा से मिलकर कार्रवाई की मांग की। भलुअनी एसओ अनिल कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है। जांच की जा रही है।