शेर मुहम्मद
सफल समाचार
देवरिया। गांव में दावत खाने के दौरान गले में मीट की हड्डी फंसने से अधेड़ की मौत होने की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई है। देर शाम को घर वालों ने शव का दाह संस्कार कर दिया।
लार थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी 50 वर्षीय रामनरायण गोंड मंगलवार की रात गांव के एक व्यक्ति के घर दावत में शामिल होने गए थे। भोजन करने के दौरान उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई और अचेत होकर जमीन पर गिर गए। लोग उन्हें सीएचसी पर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे सलेमपुर सीओ ने परिजनों से पूछताछ की। लार इंस्पेक्टर कपिलदेव चौधरी ने बताया कि भोजन के दौरान गले में मीट की हड्डी फंस गई थी। इसकी वजह से दम घुटने से मौत होने की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई है।