लखनऊ की तर्ज पर बनेगा कुशीनगर का गांधी चौक जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने शुक्रवार को कसया के गांधी चौक का निरीक्षण किया। विद्युत लाइन शिफ्टिंग, अतिक्रमण हटाने का कार्य एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर

लखनऊ की तर्ज पर बनेगा कुशीनगर का गांधी चौक
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने शुक्रवार को कसया के गांधी चौक का निरीक्षण किया। विद्युत लाइन शिफ्टिंग, अतिक्रमण हटाने का कार्य एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों से योजना के स्वरूप और सौंदर्यीकरण कार्य में विलम्ब होने संबंधी जानकारी ली। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता आर के सिंह को एक सप्ताह के भीतर लंबित कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। एसडीएम योगेश्वर सिंह व सीओ कुंदन सिंह को अतिक्रमण हटाने और अधिशासी अधिकारी नगरपालिका शैलेंद्र मिश्र को अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को मिलकर चौक को लखनऊ के अटल चौक की तरह बनाने का निर्देश दिया।

सौंदर्यीकरण योजना 16 माह पूर्व बनी थी। योजना के मूर्तरूप लेने से चौक की खूबसूरती निखरती और यातायात व्यवस्थित होता। किंतु विद्युत विभाग 14 लाख के भुगतान के बावजूद पोल, ट्रांसफार्मर और लाइन शिफ्टिंग में देरी की। इस कारण नगरपालिका प्रशासन सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू नही करा
पाया
योजना में रोडवेज से गांधी चौक और गांधी चौक से अमिय चौक की सड़क को टू लेन सड़क चौड़ीकरण, डिवाइडर, पाथ-वे, विक्टोरियन लाइट, स्ट्रीट व नियॉन लाइट, शोभाकार पौधे लगाने आदि कार्य होने थे।

नगरपालिका ने टू लेन सड़क, पाथ-वे, ड्रेनेज कार्य के लिए 36 लाख की कार्य योजना बनाई थी। जबकि विक्टोरियन लाइट लगाने के लिए कुशीनगर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण(कसाडा) को 20 लाख खर्च करना था। विद्युत लाइन शिफ्टिंग के लिए 14 लाख का भुगतान अलग से किया गया था।

निरीक्षण के दौरान नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल, थानाध्यक्ष गिरिजेश उपाध्याय, अवर अभियंता प्रसून श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *