आज दिनांक 29.12.2023 को श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में “सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 2023” के जागरूकता कार्यक्रम अन्तर्गत “के0 एल0 इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल” ,पडरौना में कार्यक्रम आयोजित किया गया

कुशीनगर

विश्वजीत राय

सफल समाचार कुशीनगर
आज दिनांक 29.12.2023 को श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में “सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 2023” के जागरूकता कार्यक्रम अन्तर्गत “के0 एल0 इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल” ,पडरौना में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में यातायात निरीक्षक कुशीनगर सत्य सान्याल शर्मा द्वारा स्कूल से विद्यार्थियों,शिक्षकों एवं अन्य स्टाफ को सड़क पर यात्रा करते समय यातायात नियमों का अनुशासन बनाये रखने की अपील की गयी। पैदल यात्रा, साईकल, रिक्शा, मोटरसाइकिल, कार आदि सभी माध्यमों से यात्रा के दौरान सतर्कता और सावधानी आवश्यक है क्योंकि दुर्घटना का कोई भी कारण हो सकता है। यातायात निरीक्षक ने कहा कि वाहन चलाते समय नियमानुसार हेलमेट,सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करे तथा कभी भी नशे की हालत में वाहन न चलाये। ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग कदापि न करें तथा स्कूल आते जाते समय यातायात के नियमों का पूर्णतः पालन करे। सड़क पार करते समय रुके,देखे और फिर चले। कुहरे के समय सड़को पर विशेष सावधानी बरतने की अपील की गयी। स्कूल संचालकों से भी स्कूल के वाहनों की फिटनेस एवं अन्य निर्देशों के अनुसार व्यवस्थाएं बनाये रखने का निर्देश दिया गया। चालकों ,परिचालकों से भी संरक्षकों जैसी जिम्मेदारी से कार्य करने की अपील की गयी। यातायात निरीक्षक द्वारा सड़क एवं राजमार्ग मंत्रालय के वर्ष 2022 के दुर्घटनाओं के निर्गत आंकड़ो पर चिंता व्यक्त करते हुए दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु सबकी सामूहिक जिम्मेदारी एवं नियमों के अनुपालन हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी को यातायात नियमों के अनुपालन की शपथ दिलाई गयी तथा स्कूल के प्रिंसिपल से बच्चों को यातायात नियमों के प्रति संवेदीकृत करने हेतु प्रतिदिन असेंबली के समय शपथ दिलाने का अनुरोध किया गया एवं स्कूल के मुख्य द्वार पर यातायात नियमों का बैनर भी लगवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *