विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
एक स्थायी समेत 15 रैन बसेरे चल रहे, 147 ने किया निवास
कुशीनगर।जनपद के 13 नगर निकायों में एक स्थायी समेत 15 अस्थायी रैन बसेरा का संचालन पिछले एक माह किया जा रहा है। इसमें अब तक 147 राहगीरों ने रात्रि विश्राम किया है। पडरौना में स्थायी तथा कुशीनगर में सर्वाधिक तीन रैन बसेरा का संचालन किया जा रहा है।
इसके अलावा नगर निकायों में 165 तथा ग्राम पंचायतों में 101 स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है।
नवंबर महीने के अंतिम सप्ताह से निराश्रित बुजुर्ग के अलावा गरीब व असहाय लोगों को ठंड से बचाने तथा रात्रि में आश्रय देने के लिए रैन बसेरा का संचालन किया जा रहा है। 13 नगर निकायों में शामिल तीन नगर पालिका परिषद व 10 नगर पंचायतों में रैन बसेरा का संचालन किया जा रहा है। इनमें पडरौना नगर पालिका में एक स्थायी तथा कुशीनगर तीन समेत कुल 14 अस्थायी रैन बसेरा शामिल हैं। इनमें अब तक 147 लोगों ने रात्रि विश्राम किया है। वहीं नगर निकायों के माध्यम से 165 तथा तहसील के माध्यम से 101 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। इन रैन बसेरा का समय-समय पर जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है।
इन स्थानों पर संचालित है रैन बसेरा
पडरौना नगर पालिका परिषद के जलकल भवन में स्थायी रैन बसेरा संचालित है। इसके अलावा कुशीनगर नगर पालिका के कसया के विश्वकर्मा मंदिर, विवाह भवन गोला बाजार व बस स्टेशन परिसर, हाटा के बाघनाथ मोहल्ला में, फाजिलनगर के पंचायत भवन पिपरा रज्जब, कप्तानगंज के श्रीराम जानकीनगर, रामकोला के धर्मसमदा नगर, तमकुहीराज के पंचायत भवन हरिहरपुर, दुदही के विवाह भवन नेता जी सुभाष चंद्रबोस नगर, सेवरही के सामुदायिक भवन नगर पंचायत परिसर, खड्डा के धर्मशाला परिसर इंदिरा नगर, छितौनी के नगर
पंचायत भवन परिसर पनियहवा, सुकरौली के पंचायत भवन मालवीय नगर, मथौली के पंचायत भवन सरदार बल्लभाई पटेल नगर में संचालित है।