जिला अस्पताल के लिपिक ने स्टाफ नर्स से किया छेड़खानी

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय

सफल समाचार कुशीनगर 

जिला अस्पताल के लिपिक ने स्टाफ नर्स से किया छेड़खानी

👉सीएमएस ने आरोपी को थमाया कारण बताओ नोटिस
👉मेडिकल कालेज के प्रार्चाय ने सीएमएस के नेतृत्व मे तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच का दिया निर्देश

कुशीनगर । मेडिकल कालेज का दर्जा प्राप्त जिला अस्पताल में तैनात लिपिक राजेश कुमार द्वारा बीती रात ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स व परिचारिका के साथ छेड़खानी कर महिला सम्मान को तार-तार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना को संज्ञान मे लेते हुए सीएमएस ने आरोपी लिपिक को कारण बताया नोटिस जारी किया है वही मेडिकल कालेज के प्रार्चाय ने सीएमएस के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम गठित कर मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने का निर्देश दिया है। प्रार्चाय ने घटना को गंभीर बताते हुए आरोपी को दोषी पाये जाने पर कठोर कार्रवाई करने का दावा किया है।

काबिलेजिक्र है कि पीएम मोदी व सीएम योगी आधी आबादी के सम्मान मे महिला सशक्तिकरण सहित तमाम योजनाएं चला रहे है। इतना नही जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ के लिए महिला मुखिया पर फोकस किया जा रहा है। इसके विपरीत जिला मुख्यालय रवीन्द्रनगर स्थित जिला अस्पताल मे तैनात सीएमएस कार्यालय के लिपिक राजेश कुमार द्वारा बेशर्मी की सारी हदे पार कर रात्रि मे अस्पताल मे ड्यूटी कर रही स्टाफ नर्स व परिचारिका के साथ छेड़खानी व दुर्व्यवहार किया गया। घटना शुक्रवार की रात तकरीबन नौ बजे की बतायी जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आरोपी राजेश ने जब यह घिनौनी वारदात को अंजाम दिया उस समय नशे में धूत था।
👉 सांयकाल ड्यूटी खत्म होने के बाद रात्रि मे पहुचा हास्पिटल

कहना न होगा कि राजेश कुमार सीएमएस कार्यालय का लिपिक है। शुक्रवार को सांयकाल पांच बजे ड्यूटी खत्म करने के बाद राजेश अपने आवास पर आ गया। सूत्रों का कहना है कि मूलतः संतकबीर का निवासी राजेश यहां अकेले रहता जबकि उसका परिवार संतकबीर मे रहता है। ड्यूटी खत्म करने के बाद अपने आवास पर राजेश ने शराब का सेवन किया उसके बाद जिला अस्पताल पहुचा। अब सवाल यह उठता है कि राजेश की जब ड्यूटी खत्म हो गयी थी तो वह रात्रि मे शराब के नशे मे जिला अस्पताल क्यो गया ? मतलब साफ है राजेश की नीयत ठीक नही थी। नतीजतन हास्पिटल पहुचकर उसने स्टाफ नर्स व परिचारिका के साथ छेड़खानी व दुर्व्यवहार कर घृणित घटना को अंजाम दिया। महिलाएं किसी तरह उसके चंगुल से मरीजों के बीच भाग कर गयी तब जाकर उनकी इज्जत बची। राजेश छेड़खानी के आरोप मे जा चुका है जेल
बतादे कि लिपिक राजेश द्वारा महिलाओ के साथ छेड़खानी व दुर्व्यवहार करने का यह पहला मामला नही है। संतकबीर का निवासी राजेश तीन वर्ष पूर्व जब सुल्तानपुर मे तैनात था तो वहा भी स्टाफ नर्स के साथ छेड़खानी करने के आरोप मे जेल जा चुका है। जुलाई – 2023 मे वह सुल्तानपुर से स्थानांतरित होकर जिला अस्पताल कुशीनगर आया। यहा छह माह भी नही बीता कि उसने अपनी कुत्सित मानसिकता को अंजाम देने मे लग गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *