सफल समाचार गणेश कुमार
डीएम साहब ओबरा को मिले स्थाई ईओ- विजय शंकर यादव
ओबरा नगर पंचायत में स्थाई ईओ न होने से विकास कार्य हो रहे हैं प्रभावित
ओबरा-भारतीय अहिंसा सेवा संस्थान ने ओबरा में स्थाई अधिशासी अधिकारी (ईओ) की मांग को लेकर नेता जी सुभाष चौक पर पोस्टर प्रदर्शन किया। पोस्टर पर लिखे स्लोगन डीएम साहब ओबरा को मिले स्थाई ईओ की मांग को लेकर भारतीय अहिंसा सेवा संस्थान के अध्यक्ष जनसेवक विजय शंकर यादव ने कहा कि ओबरा यूपी के बड़े पंचायतो में स्थान रखता है यहाँ एक वर्ष कोई भी स्थाई ईओ की नियुक्ति नहीं हो सकी।जो भी आये एक या दो महीने रहे अभी रेनुकूट अधिशाषी अधिकारी चार्ज में है ।चार्ज पाते ही अपने ऑफिस डेकोरेशन में कई लाख रुपये खर्च कर दिए मनचाहे ठेकेदार से काम लिया।ओबरा पंचायत की अनियंत्रित कार्य शैली को लेकर नगर में जन आक्रोश बढ़ता जा रहा है।जनता नगर पंचायत ऑफिस का चक्कर लगा रही है समय पर कोई अधिकारी नहीं मिलते वर्तमान समय में जिस आधिकारी को चार्ज मिला है वो कभी कभार मिल भी गए तो उनकी कार्य शैली जनता को गुमराह करने वाली है अपने साथ चहेते ठेकेदारों की टीम बना रखे है। नगर की जनता अपने छोटी छोटी समस्याओं को लेकर परेशान है यदि कोई समाजिक संगठन उन समस्याओं को लेकर निवेदन करे तो उनके प्रार्थना पत्रों पर कोई भी विचार नहीं होता। एक साल से ओबरा में कोई स्थायी अधिशासी अधिकारी न होने से नगर का समुचित विकाश नहीं हो पा रहा है। सरकार द्वारा जनता सेवा हेतु जो धन भेजा जा रहा है उसका नगर के सभी क्षेत्रों में सही ठंग से इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है।अभी हाल में नगर में पोस्टर हटवाने की प्रक्रिया अपनाई गई उसमे भी भेद भाव देखने को मिला जिससे नगर के युवाओ में आक्रोश बढ़ा।
संगठन हाथों में पोस्टर लेकर ज़िला प्रशासन से मांग करता है कि
ओबरा को योग्य कार्य कुशल जनता में कार्य करने वाला स्थाई अधिशासी आधिकारी दे।जो बिना भेद भाव के कार्य करे। सरकारी धन का सही इस्तेमाल कर जनता को लाभ पहुंचाने का कार्य करे। सरकारी से प्राप्त धन का सही इस्तेमाल करे।पोस्टर प्रदर्शन में पूर्व पुस्तकालय मंत्री आकाश जयसवाल आनंद तिवारी विनय सिंह अंतु कुमार बृजेश यादव कुणाल यादव सफीख खान अनिल पाठक वीरेन्द्र शर्मा छोटू चौधरी विप्लव सिंह अशोक बाल्मीकि इत्यादि उपस्थित रहे।