पशुओं को ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त इंतजाम की हिदायत

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय
सफल समाचार

पडरौना। खड्डा विधायक के साथ शनिवार को डीएम ने वृहत गो संरक्षण केंद्र कोपजंगल का निरीक्षण किया। उन्होंने गोवंशों की संख्या, भूसा व पेयजल की उपलब्धता, हरा चारा की व्यवस्था, साफ-सफाई की व्यवस्था और पशुओं के चिकित्सा संबंधित सुविधाओं के बारे में जानकारी लेकर पशुओं को ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए।डीएम उमेश मिश्र ने गोआश्रय में पशुओं की संख्या, लंपी टीकाकृत पशुओं को संख्या, गोवंश की टैगिंग की स्थिति, सीसीटीवी की उपलब्धता, शेडो की संख्या, भूसे की उपलब्धता, चरई, सोलर लाइट की जानकारी की ली। पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 59 एकड़ पशुपालन विभाग की भूमि है। इसमें दो फेज में वृहत गो संरक्षण केंद्र बना है। गो संरक्षण केंद्र में दोनों फेज में कुल 991 गोवंश संरक्षित है। सीसीटीवी ठीक है, गोवंश की टैगिंग पूर्ण है। भूसा गोदाम में 1580 क्विंटल भूसा भंडार संरक्षित है। पांच एकड़ में हरा चारा बोया गया है। 50 रुपये प्रति गोवंश पर प्राप्त होता है। डीएम ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी और खड्डा एसडीएम को खाली पड़े भूमि की पैमाइश कर उपलब्ध भूमि पर नेपियर घास, सुबबुल, हरे चारे बोने के लिए निर्देश दिया। शीतलहर को देखते हुए संपूर्ण शेड को प्लास्टिक से कवर करने, नियमित रूप से साफ सफाई, पशुओं को उचित मात्रा में भूसा, चोकर, गुड़ एवं अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि खाली पड़ी जमीन की पैमाइश और आबादी का सर्वे कर रिपोर्ट भेजें

इस दौरान विधायक विवेकानंद पांडेय, सीवीओ डॉ. रविंद्र सिंह, एसडीएम आशुतोष, बीडीओ विनीत कुमार, लेखपाल करुणाकर चौरसिया, ग्राम सचिव पवन राय, ग्राम प्रधान यशवंत कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *