प्रवीण शाही
सफल समाचार कुशीनगर
कुशीनगर: ससुराल में संदिग्ध हालात में झुलसने से युवक की मौत
तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के खलवापट्टी गांव में ससुराल आया युवक संदिग्ध परिस्थितियों में झुलस गया। पत्नी ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती करायाग, जहां इलाज के दौरान सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पटहेरवा निवासी जिंदल खरवार (32) की ससुराल तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के खलवापट्टी गांव में है। बताया जा रहा है कि रविवार को सुबह पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के बाद वह कहीं चला गया। उसकी पत्नी ने विवाद की सूचना अपने मायके में दे दी। मायके से उसका भाई पटहेरवा पहुंच गया। पूरे सामान सहित अपनी बहन को लेकर खलवापट्टी चला आया।
मृतक के भाई अनिल खरवार ने बताया कि रविवार की शाम को उसका भाई कहीं से घूमकर आया तो देखा कि उसके बच्चे व पत्नी घर में नहीं थे। गृहस्थी का सामान भी नहीं था। शाम को वह साइकिल से अपनी ससुराल खलवापट्टी गया। वहां पत्नी व उसमें विवाद हुआ। कुछ देर बाद उसके शरीर में आग लग गई। वह गंभीर रूप से झुलस गया। ससुराल के लोग देर रात उसे फाजिलनगर सीएचसी ले गए। उसकी हालत चिंताजनक बताकर डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार की सुबह जिंदल खरवार की मौत हो गई। इस घटना की सूचना सुबह
जिंदल खरवार की मौत हो गई। इस घटना की सूचना सुबह मृतक के भाई को मिली। तुर्कपट्टी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक जिंदल की पत्नी सुमन देवी ने बताया कि पति शराब पीकर घर आते थे और झगड़ा करते थे। शराब पीने को लेकर कहासुनी हुई थी, जिसके बाद वह अपने मायके चली आई थी। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया है कि घटना की जांच की जा रही है।