प्रमुख क्षेत्र पंचायत करमा के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर विचार हेतु बैठक 04.01.2024 को

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह 

प्रमुख क्षेत्र पंचायत करमा के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर विचार हेतु बैठक 04.01.2024 को

बैठक में अविश्वास प्रस्ताव पर विचारोंपरान्त दिनांक- 04.01.2024 को हो सकता है वोटिंग 

सोनभद्र –कार्यालय आदेश संख्या-3157 / पं0- 7 / अवि०प्रस्ताव / प्रमुख / 2023 – 24, दिनांक – 17.12.2023 के अनुक्रम में क्षेत्र पंचायत – करमा के क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा प्रस्तुत श्रीमती सीमा देवी, प्रमुख क्षेत्र पंचायत – करमा के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर विचार हेतु क्षेत्र पंचायत करमा के कार्यालय पर दिनांक – 04.01.2024 को समय पूर्वान्ह 11:00 बजे से बैठक होगी। उक्त बैठक में अविश्वास प्रस्ताव पर विचारोंपरान्त दिनांक- 04.01.2024 को मतदान भी कराया जायेगा।उक्त के क्रम में अवगत कराना है कि जो क्षेत्र पंचायत सदस्य निरक्षर अथवा शारीरिक रूप से शिथिल (Infirmity) हो उनके लिये UTTAR PRADESH KSHETRA SAMITIS
(VOTING ON MOTIONS.OF NON-CONFIDENCE) RULES, 1966 के अनुसार एक सहयोगी को अपने साथ रखे जाने हेतु अधोहस्ताक्षरी के समक्ष दिनांक- 03.01.2024 को अपरान्ह 01:00 बजे तक
निर्धारित प्रारूप पर विवरण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *