विश्वजीत राय
सफ़ल समाचार कुशीनगर
ठंड में असहाय गरीबों को तन ढकना पुनीत कार्य – ओम प्रकाश तिवारी
बढ़ते ठंड को देखते हुए विकास खण्ड विशुनपुरा क्षेत्र के जहीरुल उलूम निस्वा गर्ल्स हॉस्टल पकहां लुकपुर द्वारा विद्यालय परिसर में बुधवार को थानाध्यक्ष ओम प्रकाश तिवारी के हाथों गरीब असहाय बुजुर्ग विकलांग जनों को कंबल वितरण करवाया गया।
इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश तिवारी ने कहा कि आज जिस प्रकार वृद्ध असहाय विकलांग लोगों को कंबल प्रदान किया गया वह बेहद सराहनीय रहा। ऐसे ही पात्र लोगों को चयनित कर उपकार करना चाहिए, गरीबो और असहायों को तन ढकने से धन की कभी कमी नही होती, ईश्वर भी दानियों पर ध्यान रखते है और उनका पुण्य के कार्यो पर सदा आशीर्वाद रहता हैं।
इस अवसर पर सुभावती देवी बदामी देवी स्वराजी देवी सावित्री देवी कुंती देवी मातेश्वरी देवी ढोडई साधु राम प्रसाद नंद कुमार जयंती देवी भोला पृथ्वी नाथ श्रीकिशुन बैठा रामपति ठगाई कुशवाहा चंद काली देवी सिंगारी देवी नारायण नंदू कुमार शिव कुमार अरविंद कुमार उगनी देवी प्रभुनाथ नाथू सहित 40 लोगों में कंबल वितरण किया गया। इस दौरान प्रबंधक अबुलैश अंसारी संयोजक जहीरूद्दीन अंसारी अध्यक्ष बसीरून नेशा प्रधानाचार्य सलमा खातून अब्दुल कलाम आजाद मोहम्मद रजा रिद्धि शुक्ला नैना रौनियार रुबीना खातून शबाना खातून सहित ग्रामीण उपस्थित रहे
