विश्वजीत राय
सफ़ल समाचार कुशीनगर
यात्रा के माध्यम से समाज अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा योजनाओं का लाभ: दुर्गेश राय
नगरपालिका कुशीनगर के वार्ड सिद्धार्थनगर मल्लूडीह में बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत चौपाल का आयोजन कर सरकार की योजनाओं के बारे में बताया गया। इसमें योजनाओं के लाभ से वंचित पात्रों का आवेदन लिया गया, जिसे पूरा करने की पत्रावलियां तैयार की जा रही हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने कहा कि यात्रा के जरिए देश के कोने-कोने में समाज के सभी वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। यात्रा का मकसद स्वच्छता, बिजली, आवास, रोजगार, आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना और पीएम आवास योजना के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी देना है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार संकल्प लेकर चली है कि 2047 तक देश को विकसित किया जायेगा। नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल ने कहा कि मोदी सरकार देश के गरीबों,नौजवानों,महिलाओं व कामगारों का सपना पूरा करने के लिए भी हरसंभव प्रयास कर रही है। जिसके पास अपना घर नहीं है, उन्हें घर मिले, इसकी चिंता सरकार कर रही है। मंडल अध्यक्ष अनिल प्रताप राव ने कहा कि मोदी की गारंटी वाली गाड़ी युवा शक्ति और नारी शक्ति को और सशक्त कर रही है। जिन्हें योजनाओं का लाभ मिला है, वह लोगों को बताएं तो दूसरों को ज्यादा भरोसा होगा। ईओ शैलेन्द्र मिश्र ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य गांव के गरीब से शहर की झुग्गी-झोपड़ी तक सरकार की योजनाएं पहुंचाने का है। अध्यक्षता नपा अध्यक्ष किरन जायसवाल ने व
संचालन मनंजय तिवारी ने किया। नोडल अधिकारी अधिशासी अधिकारी सिचाई डीएन राम ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की शुरुआत शुरुआत सुनील मिश्र के गायन से हुआ। इस दौरान सभाषद धर्मेन्द्र यादव, संजय शुक्ल, शैलेन्द्र सिंह, सत्यम शुक्ल, राजेश मद्धेशिया, आद्या पांडेय, सुनील पांडेय, श्रवण तिवारी, सर्वेश गुप्ता, सुमित वर्मा, आदि मौजूद रहे।