विश्वजीत राय
सफ़ल समाचार कुशीनगर
घर में सो रहे युवक की गला रेतकर हत्या, घरवालों को नहीं लगी भनक
कुशीनगर जिले में विशुनपुरा थाना क्षेत्र के तिलका पट्टी में घर में अकेले सो रहे 30 वर्षीय युवक की शुक्रवार की रात अज्ञात लोगों ने घर में गल्ला रेत कर हत्या कर दी। शनिवार की सुबह छोटे भाई की पत्नी घर में जगाने गई, तो चौकी पर खून से लथपथ शव पड़ा मिला।
सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक शर्मा निषाद (30) पुत्र कृपाल कोकिल पट्टी निवासी तिलक पट्टी गांव का निवासी है। वे गांव के पास नहर की पटरी पर एक झोपड़ी डाल कर परिवार पत्नी और पांच बच्चों के साथ रहते है। करीब पांच माह पहले वह बाहर से आया था। शुक्रवार को उसकी पत्नी बच्चों के साथ मायके जुगनी गांव चली गई।
शनिवार को सुबह करीब 8 बजे उसकी छोटे भाई की पत्नी जगाने गई, तो पैर के तरफ से शरीर बोरी से ढंका पड़ा था। उनका शरीर शव खून से लतपथ बिस्तर पर पड़ा था। उसने यह बात अपने ससुर से बताई। इसकी सूचना ग्राम प्रधान व पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।