कुशीनगर: स्टॉक से चीनी और अनाज गायब होने पर कोटेदार के खिलाफ केस दर्ज

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय

सफ़ल समाचार कुशीनगर 

कुशीनगर: स्टॉक से चीनी और अनाज गायब होने पर कोटेदार के खिलाफ केस दर्ज

मथौली बाजार। स्टॉक से चीनी व खाद्यान्न गायब होने पर डीएम के निर्देश पर कप्तानगंज के पूर्ति निरीक्षक ने नारायणपुर के कोटेदार पर थाने में केस दर्ज कराया है। पूर्ति निरीक्षक की जांच में अनियमितता की पुष्टि हुई थी।

साथ ही कोटे की दुकान भी निलंबित कर दी गई है।

कप्तानगंज तहसील क्षेत्र के गांव नारायणपुर गांव के कोटेदार जुबैर अहमद के विरुद्ध खाद्यान्न वितरण में अनियमितता की शिकायत मिलने पर पूर्ति निरीक्षक बीएन सिंह ने जांच की थी। जांच के दौरान हुए स्टाॅक के सत्यापन में चावल 67.59 क्विंटल, गेहूं 41.3 क्विंटल व चीनी 33 किग्रा गायब था, जबकि वितरण रजिस्टर के हिसाब से स्टॉक में सामग्री अवशेष होनी चाहिए। पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि शिकायत के आधार पर की गई इस जांच में अवशेष सामग्री का स्टॉक शून्य मिला था। इसकी रिपोर्ट कप्तानगंज के एसडीएम व्यास नारायण उमराव को दी गई थी। उन्होंने रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी थी। डीएम के निर्देश पर कोटेदार के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम में केस दर्ज कराया गया है। एसडीएम के निर्देश पर आरोपी कोटेदार के कोटे की दुकान को भी निलंबित कर दिया गया है। कप्तानगंज के थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार ने बताया कि कोटेदार के पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर कोटेदार के खिलाफ केस दर्ज कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *