Kushinagar : एसओ के पहल से सास जेठानी बहु विवाद पर लगा विराम, दंपति हुए एक

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय

सफल समाचार कुशीनगर 

Kushinagar : एसओ के पहल से सास जेठानी बहु विवाद पर लगा विराम, दंपति हुए एक

जनपद के थाना जटहां बाजार क्षेत्र के ग्राम सभा पकहा टोला लूकपुर गांव में एक नव विवाहित महिला को घर से बेदखल करने की असफल कोशिश किये जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद समाचार पत्रों ने प्रमुखता से उठाई।

जिस प्रकरण को थाना प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश तिवारी द्वारा प्रमुखता से लेते हुए जेठानी सास व बहु विवाद में दखल करते हुए आज शनिवार को सभी पक्षों को थाने पर बुलाकर काउंसलिंग किया गया। 

जिसमें प्रथम पक्ष इस्रावती देवी पत्नी दिनेश यादव ग्राम पंचायत पकहा लुकपुर व उनके पति दिनेश यादव के मध्य पति-पत्नी का जो विवाद था। उपरोक्त दोनों पक्षों की बातें सुनी व समझी गई व काउंसलिंग की गई,काउंसलिंग में मौजूद सदस्यगण जिनका द्वारा काउंसलिंग किया गया, इस दौरान उपरोक्त पति पत्नी सहित परिवारीनों को समझाया बुझाया गया, इसके बाद पति-पत्नी एक दूसरे के गलतियों को भुलाकर बिना किसी जोर जबरदस्ती के साथ में रहने के लिए तैयार हो गए। तत्पश्चात थाना प्रभारी निरीक्षक ने उनको,उनके पति के साथ विदा किया गया। विखर रहे परिवार को आपसी सामंजस्य स्थापित करने में कांस्टेबल अजय तिवारी वीरेंद्र भी शामिल रहे। इस प्रकार प्रभारी निरीक्षक द्वारा की गयी सराहनीय पहल की क्षेत्र के लोग सराहना कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *