प्रवीण शाही
सफल समाचार कुशीनगर
कुशीनगर: सेवरही के आरोग्य अस्पताल और अमन पैथोलॉजी सील
पडरौना। शनिवार की दोपहर बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सेवरही और तमकुहीराज में संचालित दो अस्पताल और दो पैथोलॉजी की जांच की। स्वास्थ्य टीम ने सेवरही में संचालित एक अस्पताल और एक पैथालॉजी को सील कर दिया, जबकि तमकुहीराज में संचालित एक अन्य अस्पताल और पैथोलॉजी की जांच की।
कागजात सही मिलने पर टीम संतुष्ट हुई।
जानकारी के मुताबिक किसी ने सेवरही और तमकुहीराज में संचालित अस्पतालों के खिलाफ आईजीआरएस पर बिना वैध कागजात के संचालित होने की शिकायत की थी। इसको गंभीरता से लेते हुए शनिवार को स्वास्थ्य टीम ने जांच की। अपर सीएमओ डॉ. आरके गुप्ता की अगुवाई में शनिवार की दोपहर बाद सेवरही जांच करने पहुंची स्वास्थ्य टीम ने कस्बा में संचालित आरोग्य अस्पताल का पंजीकरण की तिथि समाप्त हो गई थी। इसको गंभीरता से लेते हुए उन्होंने इस अस्पताल को सील कर दिया। इसके बाद टीम सेवरही के ही अमन पैथोलॉजी पहुंची, इसकी जांच के दौरान संचालक कोई भी वैध कागजात नहीं दिखा सके। जांच टीम ने इसे भी सील कर पंजीकरण
कराने की हिदायत दी।
इसके बाद जांच टीम तमकुहीराज पहुंची। वहां के भी एक अस्पताल और पैथोलॉजी के खिलाफ आईजीआरस पर शिकायत मिली थी। डिप्टी सीएमओ ने बताया कि तमकुहीराज के अस्पताल और पैथोलॉजी की जांच के दौरान संचालक ने पंजीकरण से संबंधित कागजात दिखा दिए। इसके बाद सीएमओ कार्यालय से कागजात की सत्यता की पुष्टि की गई, जिसमें वह सही मिला। इसके बाद तमकुहीराज में संचालित अस्पताल और पैथोलॉजी को सील नहीं किया गया। इस कार्रवाई से कस्बा में संचालित अवैध अस्पताल संचालकों में हड़कंप मचा है।