विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
कुशीनगर: फरार अभियुक्त के घर कुर्की का नोटिस चस्पा
मसाछापर। पडरौना कोतवाली क्षेत्र के त्रिलोकपुर खुर्द गांव में शनिवार की शाम को बांसी चौकी प्रभारी ने मुकदमा दर्ज होने के बाद फरार अभियुक्त के घर पर डुग्गी मुनादी कराने के बाद कुर्की का नोटिस चस्पा किया है।
नोटिस के बाद भी अगर अभियुक्त हाजिर नहीं हुआ तो आगे की कार्रवाई होगी।
त्रिलोकपुर खुर्द गांव के अशोक के विरुद्ध पडरौना कोतवाली में घर में घुसकर दुष्कर्म करने, मारपीट और धमकी का मुकदमा दर्ज हुआ। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपी घर छोड़कर फरार हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी आरोपी पकड़ में नहीं आ सका। शनिवार को बांसी चौकी प्रभारी गौरव वर्मा ने गांव में डुग्गी मुरादी कराने के बाद आरोपी अशोक के घर पर धारा 82 कुर्की की नोटिस चस्पा किया गया। इस कार्रवाई के दौरान हेड कांस्टेबल सुनील सिंह, हेड कांस्टेबल बाबूराम शामिल रहे।