सफल समाचार अजीत सिंह
“विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम का हुआ वीडियो प्रसारण
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में हुआ विडियो प्रसारण का आयोजन
आज दिनाँक 8 जनवरी 2024 को “विकसित भारत संकल्प यात्रा” का वीडियो जिसे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा सम्बोधित किया जा रहा था। विद्यार्थियों को दिखाया गया।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि इस विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को सशक्त बनाना और 2024 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के करीब लाने का साहसिक संकल्प है। वीडियो का संचालन वाणिज्य विभाग के अस्सिस्टेंट प्रोफेसर डॉ विकास कुमार के द्वारा किया गया। वीडियो का प्रसारण दोपहर 12:30 से यूट्यूब के माध्यम से किया गया। प्रधानमंत्री जी देश भर के लाभार्थियों से बातचीत की। उन्होंन कृषि से संबंधित लघु उद्योग, कृषि के तरीकों, उत्पादन इत्यादि विषयो पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ विभा पांडेय, डॉ महीप कुमार, डॉ संघमित्रा के साथ साथ कर्मचारीगण एवं भारी संख्या में छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।