जनपद कुशीनगर -विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए कुशीनगर *लेखपाल संघ के जिला मंत्री योगेंद्र गुप्ता ने किया बड़ी पहल* कहा आय ,जाति ,निवास सहित सभी प्रकार के प्रमाण पत्र जांच के बाद तुरंत बनाए जाएंगे और अभ्यर्थी परेशान ना हो।

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

प्रवीण शाही

सफल समाचार कुशीनगर

जनपद कुशीनगर -विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए कुशीनगर *लेखपाल संघ के जिला मंत्री योगेंद्र गुप्ता ने किया बड़ी पहल* कहा आय ,जाति ,निवास सहित सभी प्रकार के प्रमाण पत्र जांच के बाद तुरंत बनाए जाएंगे और अभ्यर्थी परेशान ना हो।

पुलिस भर्ती व अन्य प्रतियोगी परीक्षा देने वाले सभी अभ्यर्थियों को यह विश्वास दिलाता हूँ कि मैं लेखपाल संघ का अगुआ होने होने के नाते आपको कोई परेशानी नहीं आने दूंगा, आप बस तैयारी करें आपके सभी प्रमाण पत्र तत्काल जांच कर प्रेषित किए जायेंगे, पर आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी जनसेवा केंद्र वाले को आवेदन का नियत शुल्क ही दें किसी भी अन्य प्रलोभन न पडे शासन सरकार की व्यवस्था हैं जिसका पहले आवेदन आयेगा उस पर पहले रिपोर्ट लगेगी जन सुविधा केंद्र पर आवेदन करते समय ध्यान से सभी प्रवीष्टि अपने सामने ही भरवाये l नगरीय क्षेत्र होने के कारण ग्राम के ऑप्सन में शहर नहीं भरा जाता है इस लिए वार्ड के नाम के साथ सम्बंधित शहर का नाम अवश्य भरवाए *निवास के साक्ष्य में* अपनी अध्याबधिक फोटो आधार वोटर आई डी, डी ए ल, परिवार रजिस्टर, अंक तालिका, पुराना निवास प्रमाण पत्र सलग्न करें *जाति के साक्ष्य में परिवार रजिस्टर,टी सी, पुराना जाति प्रमाण पत्र, पिता भाई का जाति प्रमाण पत्र सलग्न करें विवाहित महिला के जाति व निवास के लिये* आधार वोटर आई डी शादी का साक्ष्य शादी का कार्ड तहसील स्तर से मायके से जाति सत्यापन आख्या मायके का बना पुराना जाति प्रमाणपत्र टी सी मायके का परिवार रजिस्टर पिता भाई का जाति प्रमाणपत्र पैन कार्ड अंकतालिका प्रमाणपत्र आदि सलग्न आवेदन करें l आय प्रणाम पत्र के लिए आय का सही साधन भरे l यदि आय का साधन क़ृषि भरते है तो क़ृषि का भी सम्पूर्ण विवरण भरना अनिवार्य है l तुरंत ऑनलाइन फीस 30 रू फीस जमा करवाए जिससे ऑनलाइन प्रक्रिया आगे बढ़ सके आपका आवेदन जनसुविधा केंद्र से पहले संबंधित अधिकारियो की आई डी में जाता हैं वहाँ से क्षेत्र के अनुसार संबंधित लेखपाल को जाता है जिसमे दो तीन दिन का समय लग जाता है उसके बाद शासन वरीयता क्रम आपसे पहले आने वाले आवेदन पर रिपोर्ट लगने के बाद ही दूसरा आवेदन पर रिपोर्ट लगना* सम्भव इस समय अत्याधिक आवेदन आने पर प्रत्येक आवेदन की स्थलीय और अभिलेखों की जाँच में भी समय लगता है इसके साथ नेट की समस्या साईट काम न करना सर्वेंर क्रेश हो जाने के कारण आवेदन लेट आ रहे हैं, कृपया अपना सहयोग प्रदान करते रहे आवेदन के साथ यदि उपरोक्त साक्ष्य सलग्न है तो बिल्कुल चिंता न करें क़ोई आवेदन निरस्त नहीं होगा किसी के बहकावे प्रलोभन में अभिलेखों में किसी प्रकार छेड़छाड कूट रचित मोर्फीग न करें निरंतर प्रयास किया जा रहा आई डी में आवेदन के आने उपरांत एक सप्ताह में हर दशा आपका प्रमाण निर्गत हो जाय धैर्य संयम के साथ अपनी तैयारी पर ध्यान दें आवेदन पत्र निर्गत करना हमारी जिम्मेदारी है किसी भी प्रकार की समस्या होने मुझ से सम्पर्क करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *