विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
कुशीनगर: ईपीडीएस एप्लीकेशन पर डाटा फीडिंग का दिया प्रशिक्षण
पडरौना। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को देखते हुए मतदान कार्मिकों के लिए ऑनलाइन इलेक्शन पर्सनल डिप्लॉयमेंट सिस्टम (ईपीडीएस एप्लीकेशन) पर अधिकारियों व कर्मचारियों का डाटा फीड कराने के लिए डीएम की मौजूदगी में प्रशिक्षण हुआ।
डीएम ने कार्मिकों को जरूरी निर्देश दिए।
डीएम उमेश मिश्रा ने कहा कि सभी कार्यालयाध्यक्ष अधिकारियों व कार्मिकों का त्रुटिरहित डाटा फीड कराएं। उसका प्रमाणपत्र भी नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराएं। सभी कार्यालयाध्यक्ष 20 जनवरी तक कार्मिकों का डाटा एप्लीकेशन पर कार्यावधि, ग्रेड-पे, इंडेक्स, पे-लेवल और अन्य सूचनाएं सही-सही फीड कर लें। सीडीओ गुंजन द्विवेदी ने कहा कि कार्यालयाध्यक्ष ऑपरेटर के भरे डाटा को औचक सत्यापन कर सुनिश्चित कर लें की डाटा सही भरे गए हैं।
इस दौरान एडीएम वैभव मिश्रा, डीडीओ कल्पना मिश्रा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनीष कुमार गुप्ता, कोषाधिकारी परशुराम ओझा, परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी, डीआईओएस रविंद्र सिंह, बीएसए डॉ. राम जियावन मौर्य, उप जिला मजिस्ट्रेट मोहम्मद जफर, डीएसओ दिलीप कुमार आदि मौजूद रहे।