विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
कुशीनगर : रामकोला में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम हुआ संपन्न
रामकोला, कुशीनगर। विकास खण्ड रामकोला में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत रथ मंगलवार को नगर पंचायत रामकोला पहुंची जहा पर विकसित भारत के संकल्प यात्रा के मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विजय दुबे और रामकोला विधायक विनय प्रकाश गौड़, उपजिलाधिकारी कप्तानगंज ब्यास उमराव उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि सांसद विजय दुबे ने संबोधन में कहा कि किसान समान निधि की योजना को कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक विस्तार किया , निरंतर प्रयास किए कभी जो 500 रुपए के लिए ठोकर खाता था , वो आज कृषि की लागत सरकार से साल के हिसाब से ले रहा है। महिला शक्क्तिकारण और आयुष्मान योजना के बारे में बताया कि आपलोग इसका भरपूर उपयोग करिए। सरकार द्वारा चलाई जा रही है जनधन योजना में बिना दलाल द्वारा आपके खाते में सीधे पैसा पहुंच रहा है, 60 हजार पुलिस कर्मी भर्ती को भी बताया, मेडिकल कालेज की सौगात की बात , बेहतर आवागमन की सुविधा की बात आवागमन की सुविधा देते हुए बात को आगे बढ़ाया, वहा उपस्थित सभी विभाग अपने अपने स्टाल लगाए थे, स्टाल पर आमजन अपनी समस्या के बारे में लाभप्रद जानकारी हासिल किये। सरकार की जनहितकारी योजना को यात्रा वैन पर लगे विडियो में दिखाया गया।
इस अवसर पर महोनहर गुप्ता, अनूप कुमार श्रीवास्तव , चेयरवूमैन सुनीता देवी, सतीश नगर पंचायत रामकोला प्रतिनिधि, उर्मिला पंचायत सदस्या, अरुण सिंह, राजेश मिश्रा आदि सभासद सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।