सफल समाचार गणेश कुमार
प्रभु श्री राम के नाम पर मनुष्यों को मिलती है मुक्ति: आचार्य सौरभ भारद्वाज
रामगढ़ । चतरा ब्लॉक के अंतर्गत सेहुआं विजयगढ़ में चल रहे चल रहे अभिषेकात्मक रुद्र महायज्ञ एवं श्री राम कथा आचार्य सौरभ भारद्वाज ने हनुमत चरित्र का वर्णन किया
जो यह पढ़े हनुमान चालीसा
हो या सीधासा की गौरीशा
चाहे स्त्री पढ़े पुरुष पढ़ें गरीब पढ़े आदिवासी पढ़े अमिर पढ़े धनवान पड़े कोई भी श्री हनुमान चालीसा का पाठ कर सकता है लाभ सबको प्राप्त होता है
नसै रोग हरे सब पीरा
जोसुमिरत हनुमत बलबीरा
आजमगढ़ से पधारे गोविंद शास्त्री महाराज ने शिव विवाह का भव्य वर्णन किया, मनुष्य अपने विवाह में खूब अच्छे लोगों को ले जाना चाहता है परंतु भगवान शिव जो किसी के बारात में नहीं जाते हैं उन उन जीव जंतु पक्षी सबको लेकर के अपने विवाह में गए श्री राम कथा पंडाल पूर्ण रूप से भरा हुआ दिखा श्रोता समाज अधिक संख्या मे भाग लिया रावटसगंज से आए डॉक्टर कुशमाकर श्रीवास्तव, विनोद कुमार श्रीवास्तव पूर्व जिला अध्यक्ष धर्मवीर तिवारी विजय शंकर पांडे हृदयनाथ मिश्र श्याम सुंदर पांडे प्रदीप पांडे संदीप कुमार सिंह पिंटू पांडे आदि लोग मौजूद रहे