20 लाख रुपए तक मादक पदार्थ गांजा हुआ बरामद

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार 

20 लाख रुपए तक मादक पदार्थ गांजा हुआ बरामद

मादक पदार्थों के अंर्तराज्जीय गिरोह का पर्दाफास करते हुए 01 अंतरराज्जीय तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा का वजन करीब 245.600 कि0ग्रा0(02 कुंतल 45 किलो 600 ग्रा0) बरामद किया गया जिसकी अंतर्रराष्ट्रीय कीमत लगभग 20 लाख है।

गिरफ्तारी का दिनाँक, समय व स्थान–  14:45 बजे लोढ़ी टोल प्लाजा के निकट, थाना-रॉबर्ट्सगंज, जनपद- सोनभद्र, उ0प्र0

बरामदगी का विवरण-

1- बरामद अवैध गांजा वजन करीब 245.600 कि0ग्रा0(02 कुंतल 45 किलो 600 ग्रा0)

02- 01 अदद बोलेरो पिकअप (UP-70-MT-3661)

03- 1200/-रु0 नगद

04- 02 अदद मोबाइल फोन

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-1- सुजीत कुमार गौतम पुत्र स्व0 सरदारी लाल, नि0 गडरा, जसरा, थाना- घूरपुर, प्रयागराज उ0प्र0

संक्षिप्त विवरण-पकड़े गए अभियुक्त सुजीत गौतम ने बताया कि वे बड़े पैमाने पर मादक पदार्थ गांजा की तस्करी का कार्य करते है जिनका एक संगठित गिरोह है। तस्करी के इस गिरोह का जाल उड़ीसा से उत्तर प्रदेश समेत देश के अनेकों प्रान्तों में फैला है। इस गिरोह के सदस्य उड़ीसा और आंध्र प्रदेश से गांजे की बड़ी खेप ले जा कर उ0प्र0 व देश के विभिन्न प्रान्तों में पहुचाते है। इस गिरोह का सरगना व सुजीत गौतम का पार्टनर शारदा केसरवानी है जो प्रयागराज के करछना में रहता है और गांजे की खेप उड़ीसा से मंगवाने के लिए उड़ीसा के बड़े तस्करों के संपर्क में रहता है और जब गांजा डिलीवरी की डील पक्की हो जाती है तो वह सुजीत को गांजा लाने के लिए उड़ीसा के विभिन्न स्थानों पर भेजता है। आज भी गांजे की एक बड़ी खेप लेकर सुजीत गौतम उड़ीसा से प्रयागराज उ0प्र0 में शारदा केसरवानी को देने के लिए आ रहा था कि एसटीएफ टीम द्वारा रॉबर्ट्सगंज के निकट पकडा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *